मध्यप्रदेश

दमोह के इस गांव में दूषित पानी पीने से गई 2 लोगों की जान, 35 पड़े गंभीर बीमार

दमोह। दमोह जिले में एक कुएं का दूषित पानी से जहां दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं तीन दर्जन के करीब बीमार हो गए हैं। इनमें से 8 गंभीर बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। गंभीर बीमार में कुछ स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। हालांकि अस्पताल में भर्ती मरीजों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

जानकारी अनुसार दमोह जिले में बांदकपुर के समीप खंचारी हरदुआ चुंगल आद‍िवासी गांव में खेतों का कीटनाशक युक्‍त पानी बार‍िश के बाद कुएं में जा पहुंचा। दूषित पानी पीने से दो लोगों की मौत हो गई। इनमें गांव के बुजुर्ग आद‍िवासी 80 साल एवं इनके अलावा 32 साल की गेंदाबाई की भी मौत हो गई। गांव के अन्‍य घरों में एक के बाद एक व्‍यक्‍ित उल्‍टी-दस्‍त का शि‍कार होने लगे। जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।





हर घर में बीमार होने के बाद इसकी सूचना गांव के सरपंच को दी गई। सरपंच ने इस बात की जानकारी तत्काल प्रशासन को दी। जानकारी मिलते ही प्रशासन भी हरकत में आ गया, इसके तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग और पीएचई विभाग की टीम पीड़ित गांव के लिए रवाना किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचते ही पीड़ित मरीजों का इलाज प्रारंभ शुरू कर दिया। अब सभी मरीजों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

गांव में नहीं है नल-जल योजना
जानकारी अनुसार हरदुआ खंचारी आद‍िवासी बाहुल्‍य गांव में पेयजल के लिए नलजल योजना नहीं है। गांव में एक ही कुंआ है, जिस पर 250 परिवार आश्रित हैं। गांव में घर-घर नल-जल योजना न होने की वजह से ग्रामीण आदिवासी इसी कुंए का पानी पीते हैं। कथित तौर पर खेतों में कीटनाशक डाला गया था। उसका ही पानी बारिश की वजह से कुंए में पहुंच गया और यह दूषित पानी से गांव में एक साथ इतने सारे लोग बीमार पड़ गए और दो लोगों की मौत हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button