विदेश

अफगानिस्तान में तालिबान और एनए के बीच जंग शुरू: भारी तबाही के समाचार

नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जे के बाद भले ही तालिबान (Taliban) दुनिया के सामने शांति से सरकार बनाने और उनका संचालन करने का दावा कर रहा हो लेकिन पंजशीर (Panjshir) इलाके में घुसपैठ (intrusion) की कोशिशें लगातार तेज होती जा रही है। मिली खबर के मुताबिक मंगलवार देर रात तालिबान के लड़ाकों (Taliban fighters) ने पंजशीर के इलाके में घुसपैठ की कोशिश की, जहां इनका मुकाबला नार्दन एलायंस (Northern Alliance) के लड़कों से हो गया है। इस मुठभेड़ में एक पुल को उड़ाने की खबर आ रही है।

जानकारी के मुताबिक तालिबान और नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों के बीच गोलीबारी हुई थी। इस हमले में 7-8 तालिबानी लड़ाकों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि पंजशीर अभी भी तालिबान के कब्जे से दूर है, यहां पर नॉर्दर्न एलायंस अहमद मसूद (Ahmed Masood) की अगुवाई में तालिबान के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। स्थानीय पत्रकार नातिक मालिकजादा द्वारा किए गए ट्वीट (Tweet) के मुताबिक, अफगानिस्तान के पंजशीर के एंट्रेंस पर गुलबहार इलाके में तालिबान लड़ाकों और नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों के बीच मुठभेड़ हुई है।




पंजशीर में इंटरनेट बंद
जानकारी के मुताबिक तालिबान पहले ही पंजशीर इलाके में इंटरनेट बंद (internet off) कर चुका है। हालांकि, बाद में उन्हें खोल दिया गया था। तालिबान के बड़े नेता कंधार में मौजूद हैं, जो जल्द ही काबुल का रुख कर सकते हैं। जिसके बाद सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। बता दें कि पंजशीर अभी भी तालिबान के कब्जे से दूर है, यहां पर नॉर्दर्न एलायंस अहमद मसूद की अगुवाई में तालिबान के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है।

अहमद मसूद के प्रवक्ता फहीम दश्ती द्वारा भी तालिबान के साथ हुई लड़ाई की पुष्टि की गई थी। फहीम के मुताबिक, सोमवार की रात को पंजशीर में तालिबान ने हमला किया था और घुसपैठ की कोशिश की गई थी लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली थी। तालिबान पहले ही पंजशीर इलाके में इंटरनेट बंद कर चुका है। हालांकि, बाद में उन्हें खोल दिया गया था।

गौरतलब है कि 30 अगस्त को अमेरिका की सेना ने काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) को छोड़ दिया है। अब अफगानिस्तान पर पूरी तरह से तालिबान का राज है। तालिबान द्वारा जल्द ही अफगानिस्तान में नई सरकार बनाई जाएगी। तालिबान के बड़े नेता कंधार में मौजूद हैं, जो जल्द ही काबुल का रुख कर सकते हैं। जिसके बाद सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button