विदेश

तालिबान से अपनों को बचाने 3000 सैनिक अफ़ग़ानिस्तान भेजे अमेरिका ने

काबुल । अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) समूह के राजधानी काबुल (Kabul) की ओर बढ़ते कदम को देखते हुए अमेरिका (America) अपने नागरिकों को बाहर निकालने में सहायता के लिए 3,000 सैनिक यहां भेज रहा है। तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान के बहुत बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है.
टोलो न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन (Pentagon) के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा है अमेरिकी सेना के तीन टुकड़ियां काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे , जहां सैन्य परिवहन विमान उनकी प्रतीक्षा में हैं।
यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है जब तालिबान ने गुरुवार देर रात अफगानिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर कंधार (Kandhar) पर कब्जा कर लिया।
द न्यूयॉर्क टाइम्स (The New York Times) ने अमेरिकी प्रशासन और सैन्य अधिकारियों के हवाले से कहा है कि रक्षा मंत्रालय काबुल में अमेरिकी दूतावास को खाली करने तथा अपने नागरिकों को वहां से निकालने की तैयारी कर रहा है। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि इसमें मदद के लिए अमेरिकी सेना काबुल पहुंचेगी।
दूसरी तरफ अमेरिका के विदेश मंत्री जे ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड जे ऑस्टिन ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ बात की और इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका अफगानिस्तान की सुरक्षा और स्थिरता के मद्देनजर परस्पर मजबूत राजनयिक और सुरक्षा संबंध बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने अफगानिस्तान में अमेरिकी दूतावास के कर्मचारियों को वहां से निकालने की योजना पर कनाडा और जर्मनी के विदेश मंत्रियों के साथ ही उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) (NATO) महासचिव से फोन पर बातचीत की।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button