ताज़ा ख़बर

तालिबान ने पंजशीर फतह का ठोका दावा, लहराया तालिबानी तिरंगा

काबुल। तालिबान (Taliban) ने पंजशीर फतह (Panjshir Fatah) का दावा ठोक दिया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिबान लड़ाकों (Taliban fighters) ने पंजशीर के गवर्नर हाउस (governor’s house) को अपने कब्जे में ले लिया है और वहां पर तालिबानी झंडा (taliban flag) भी लगा दिया है। तालिबान ने खुद भी दावा किया है कि उसने पंजशीर को पूरी तरह से जीत लिया है। तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह (Taliban spokesman Zabiullah) ने एक बयान जारी कर कहा कि इस जीत से हमारा देश पूरी तरह से युद्ध के दलदल से निकल चुका है।

बता दें कि 15 अगस्त को काबुल पर कब्जे के बाद से अब तक पंजशीर ही अफगानिस्तान का अकेला प्रांत था, जो तालिबान के नियंत्रण में नहीं था। कई प्रत्यक्षदर्शियों ने पहचान जाहिर न करने की शर्त पर समाचार एजेंसी एपी को बताया कि रविवार रात हजारों तालिबानी लड़ाकों ने पंजशीर के आठ जिलों पर कब्जा किया। सोशल मीडिया (social media) पर शेयर की जा रही कुछ तस्वीरों में तालिबानी लड़ाकों को पंजशीर के गवर्नर आफिस के गेट के बाहर खड़ा देखा गया है।

हालांकि, अभी तक तालिबान से लोहा लेने वाले रेजिस्टेंस फोर्स (resistance force) का नेतृत्व करने वाले अहमद मसूद की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। हालांकि, अफगान के उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह (Afghan Vice President Amrullah Saleh) के करीबी ने कहा है कि तालिबान का दावा झूठा है और रेजिस्टेंस फोर्स पहाड़ियों से पंजशीर का रक्षा कर रही है। दावा किया गया है कि पाकिस्तानी एयरफोर्स भी उनपर हमले कर रही है।





दावा- चीफ कमांडर मारा गया
तालिबान ने दावा किया है कि पंजशीर की लड़ाई में उसने प्रतिरोधी मोर्चे के चीफ कमांडर मोहम्मद साहेल को मार गिराया है। इससे पहले मोर्चे के प्रवक्ता फहीम दश्ती और महमद मसूद (Faheem Dashti and Mehmed Masood) के भतीजे की मौत की खबर भी सामने आ चुकी है। तालिबान की तरफ से प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत को भी पूरी तरह जीत लिया गया है। बता दें कि पंजशीर आखिरी प्रांत था जिसपर तालिबान का कब्जा नहीं था।

पंजशीर के लड़ाके पड़े कमजोर
रविवार रात से ही पंजशीर के लड़ाके कमजोर दिखने लगे थे। रेजिस्टेंस फ्रंट के प्रवक्ता और घाटी में तालिबान से लोहा ले रहे अहमद मसूद के करीबी फहीम दश्ती की भी रविवार को मौत हो गई थी। यह जानकारी भी सामने आई थी कि अफगान के उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह फिलहाल अज्ञात स्थान पर सुरक्षित हैं। वहीं असद महमूद पिछले तीन दिनों से ताजिकिस्तान में हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button