ताज़ा ख़बर

तालिबानी क्रूरता का असली चेहरा: काबुल में प्रदर्शन कवर रहे पत्रकारों की बेरहम पिटाई, हिरासत में कठोर यातनाएं

काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) पर पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक (pakistani air strike) से लोग खासे नाराज हैं, लोग तालिबान सरकार (Taliban government) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। अहम बात ये है कि इन प्रदर्शनों (demonstrations) की अगुवाई महिलाएं (Women) कर रही हैं। लेकिन तालिबान को ये प्रदर्शन नागवार गुजर रहे हैं। यहीं वजह है कि अफगानिस्तान के मामलों में पाकिस्तानी हस्तक्षेप (Pakistani intervention) के खिलाफ काबुल में हुए विरोध प्रदर्शन (Protest) को कवर कर रहे पत्रकारों पर तालिबान ने कहर बरपा दिया है। क्रूरता पर उरते तालिबान ने न सिर्फ पत्रकारों की कपड़े उतारकर पिटाई (Journalists beaten up by stripping) की है बल्कि हिरासत में लेकर उन्हें कठोर यातनाएं दी और जमकर बुरी तरह से पीटा है।

तालिबान द्वारा अंतरिम सरकार के ऐलान करने के बाद काबुल में अलग-अलग जगहों पर महिलाओं द्वारा प्रदर्शन किया गया और सरकार में हिस्सेदारी की मांग की गई। तालिबान द्वारा दो पत्रकारों की पिटाई की एक तस्वीर सामने आई है, जिसने सबको झकझोर कर रख दिया है। अफगानिस्तान को कवर करने वाले रिपोर्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस तस्वीर को शेयर किया है, जो तालिबानी जुल्म (Taliban oppression) की कहानी बयां कर रही है। उन्होंने ट्वीट (Tweet) कर कहा कि कल काबुल (Kabul) में दो पत्रकारों को प्रताड़ित किया गया और बुरी तरह से पीटा गया है।

अफगानिस्तान में महिलाओं का तालिबान के खिलाफ विरोध इसलिए बढ़ता जा रहा है कि तालिबान ने सत्ता में आने के बाद महिलाओं पर कई तहर के प्रतिबंधों को लागू कर दिया है। एक ओर जहां स्कूल-कॉलेज में लड़के-लड़कियों की साथ पढ़ाई नहीं हो पा रही है तो वहीं पहनावे को लेकर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं। अभी महिलाएं काम नहीं कर पा रही हैं। जबकि तालिबान ने कहा था कि वह अपनी सरकार में महिलाओं को हिस्सेदारी देगा।





गौरतलब है कि काबुल के अलावा मजार ए शरीफ और अन्य शहरों में भी पिछले दो-तीन दिनों से प्रदर्शन तेज हुए हैं। वहीं अमेरिका के वॉशिंगटन (Washington of America) में भी अफगानिस्तान के नागरिकों द्वारा प्रदर्शन किया गया है। तालिबान के अलावा अफगान नागरिकों में पाकिस्तान के प्रति भी गुस्सा है। पाकिस्तान की वायुसेना ने हाल ही में पंजशीर इलाके में ड्रोन से हमले किए थे और तालिबान के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों को निशाना बनाया था।

महिलाएं सरकार में मांग रहीं हिस्सेदारी
सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां तालिबान के लड़ाकों द्वारा महिलाओं को पीटा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तालिबान के लड़ाकों ने महिलाओं और पत्रकारों को डंडों और रायफल की बट से पीटा है। साथ ही कई पत्रकारों को गिरफ्तार कर उनकी पिटाई की है। महिलाएं सरकार में हिस्सेदारी की मांग कर रही है। महिलाओं का कहना है कि तालिबान ने जब अफगानिस्तान पर कब्जा किया था तो कहा था कि वह अपनी सरकार में महिलाओं को भी शामिल करेगा,लेकिन तालिबान अब महिलाओं पर अत्याचार कर रहा है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button