ताज़ा ख़बर

अफगानिस्तान पर सीसीएस के साथ पीएम की बड़ी बैठक, फंसे भारतीयों को वापस लाने कवायद तेज

नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद बिगड़ते हालातों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज कैबिनेट कमेटी आन सिक्योरिटी (cabinet committee on security) के साथ अहम बैठक की। इस बैठक में पीएम के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (National Security Advisor Ajit Doval) और रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और गृह मंत्री मौजूद रहे। इसके अलावा विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला (Foreign Secretary Harsh Vardhan Shringla) को भी बैठक में शामिल थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में अफगानिस्तान में चल रहे बदलावों पर बातचीत हुई। साथ ही अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को लाने और वहां दूतावास आपरेट करने पर भी चर्चा हुई। भारत की तरफ से फिलहाल अफगानिस्तान में सरकार गठन की प्रक्रिया पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा तालिबान के रुख को भी देखा जा रहा है। खुद PM मोदी करीब से अधिकारियों के संपर्क में बने हुए हैं।

उधर, अफगानिस्तान से भारतीय C-17 विमान में 120 लोग भारत पहुंचे। पहले ये जामनगर उतरा फिर वहां से उन्हें गाजियाबाद लाया गया। इनमें ज्यादातर भारतीय दूतावास (Indian Embassy) के अधिकारी और ITBP के जवान शामिल हैं। लेकिन अभी भी 300 से ज्यादा लोग काबुल में फंसे हुए हैं। भारत का विमान ताजिकिस्तान (Tajikistan) के एयरपोर्ट पर खड़ा है, और स्थिति सामान्य होने का इंतजार कर रहा है। जैसे ही काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) से हरी झंडी मिलेगी, उन्हें वापस लाने की कोशिश की जाएगी।

पीएम से मदद की अपील
ताजा खबर यह है कि काबुल में अलग-अलग स्थानों पर भारतीय फंसे हुए हैं। एक कंपनी के कुछ कर्मचारी काबुल एयरपोर्ट के पास होटल में फंसे हैं। इनकी 16 अगस्त की फ्लाइट थी जो कैंसिल हो गई। इनके अलावा अन्य जगहों पर फंसे लोगोंं में नेपाली नागरिक भी शामिल हैं। सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button