ताज़ा ख़बर

जी-7 की बैठक में फैसला: 31 अगस्त की तय सीमा पर खाली नहीं होगा काबुल एयरपोर्ट

लंदन। जी-7 की बैठक में शामिल देशों ने तय किया है कि 31 अगस्त की तय समयसीमा तक काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) को खाली नहीं करेंगे। तालिबान को इसके बाद भी उड़ान भरने और बाहर जाने के इच्छुक अफगान नागरिकों को सुरक्षित राह देनी होगी। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने एक बार फिर दोहराया कि अमेरिका अपने सभी नागरिकों को 31 अगस्त तक अफगानिस्तान (Afghanistan) से बाहर निकाल लेगा। उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर ऐसा नहीं हो पाया तो हम 31 के बाद भी अमेरिकी सैनिकों (american soldiers) को काबुल एयरपोर्ट में रख सकते हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का ये बयान ऐसे समय आया है जब बीते दिन ही तालिबान ने अमेरिका को चुनौती दी थी। तालिबान ने साफ किया था कि 31 अगस्त तक अमेरिकी सैनिकों को अफगानिस्तान छोड़ना ही होगा। वहीं ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British Prime Minister Boris Johnson) ने बताया कि संगठन की वर्चुअल बैठक में सभी ने तालिबान से निपटने की एक योजना पर सहमति जताई। उन्होंने कहा, हमने न केवल निकासी को संयुक्त दृष्टिकोण बनाने पर सहमति जताई, बल्कि तालिबान से जुड़ने के तरीके को लेकर एक रोडमैप पर भी हामी भरी।





जॉनसन ने कहा, हमने तय किया है कि अफगानिस्तान दोबारा आतंकवाद का जन्मदाता देश नहीं हो सकता, अफगानिस्तान एक नशीले पदार्थों (drugs) वाला देश नहीं हो सकता, लड़कियों को 18 साल की उम्र तक शिक्षा देनी होगी। हालांकि उन्होंने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से उनके तालिबान संकट से निपटने के तरीके और अफगानिस्तान में अमेरिकी जवानों के बने रहने की समयसीमा को आगे बढ़ाने से इनकार करने को लेकर अन्य जी-7 नेताओं ने बैठक में नाराजगी जाहिर की है।

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने G-7 की बैठक में कहा है कि हम जितनी जल्दी अपने मिशन को पूरा करेंगे, उतना हमारे सैनिकों के लिए अच्छा होगा. जो बाइडेन ने साफ कहा कि उन्होंने विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय को निर्देश दिया है कि वे 31 अगस्त के बाद भी काबुल में रुकने का प्लान तैयार रखें, अगर इसकी जरूरत पड़ती है तो इसे लागू किया जाएगा। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि हम 31 अगस्त तक अफगानिस्तान छोड़ने की दिशा में काम कर रहे हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button