ताज़ा ख़बर

सत्ता मिलते ही सामने आया तालिबान का असली चेहरा, भारत के साथ आयात-निर्यात पर लगाई रोक

नई दिल्ली। काबुल (Kabul) पर काबिज होने के बाद तालिबान (Taliban) का एक बार फिर असली चेहरा सामने आने लगा है। तालिबान का पड़ोसी देशों (neighboring countries) के साथ-साथ अन्य देशों से संबंध भी बदलने लगा है। सत्ता मिलते ही तालिबान ने भारत (India) से सभी तरह के आयात -निर्यात (import Export) पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। इसकी जानकारी भारतीय निर्यात संगठन संघ (FIEO) के महानिदेशक डॉ. अजय सहाय (Director General Dr. Ajay Sahai) ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में दी। बता दें कि कुछ समय पहले तक भारत और अफगानिस्तान अच्छे दोस्त हुआ करते थे।

डॉ. अजय सहाय ने कहा कि तालिबान ने इस वक्त सभी कार्गो मूवमेंट (cargo movement) को रोक दिया है। हमारा माल अक्सर पाकिस्तान के रास्ते ही सप्लाई होता था, जो अभी रोक दिया गया है। अफगानिस्तान की स्थिति पर हमारी नजर बनी हुई है, ताकि हम सप्लाई को शुरू कर सकें। लेकिन मौजूदा वक्त में तालिबान ने एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट रोक दिया है।





सहाय ने कहा कि ‘हम अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर कड़ी नजर रखे हैं। वहां से आयात पाकिस्तान के पारगमन मार्ग से होता है। अब तालिबान ने पाकिस्तान (Pakistan) से माल की आवाजाही रोक दी है, इसलिए लगभग आयात बंद हो गया है।’ डॉ. सहाय के मुताबिक भारत अफगानिस्तान (Afghanistan) के बड़े व्यापार साझेदारों में से एक है। नई दिल्ली से काबुल को साल 2021 में अब तक 83.5 करोड़ डॉलर (लगभग 6262.5 करोड़ रुपये) का सामान निर्यात किया जा चुका है।

बता दें कि भारत चीनी, चाय, कॉफी, मसाला समेत अन्य चीजें एक्सपोर्ट करता है, जबकि बड़े स्तर पर ड्राई फ्रूट्स, प्याज वगैरह इम्पोर्ट किए जाते हैं। ऐसे में आने वाले दिनों मे ड्राई फ्रूट्स के दाम बढ़ सकते हैं। आपको बता दें कि वैसे तो तालिबान ने ऐलान किया था कि वह भारत से अच्छे संबंध चाहता है, साथ ही भारत यहां पर जारी अपने सभी काम और निवेश को बिना किसी दिक्कत के पूरा कर सकता है। हालांकि, अब ट्रेड बंद होने से दोनों देशों के बीच समस्या पैदा हो गई है। लेकिन तालिबानी प्रवक्ता ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि एक बार सरकार बनने के बाद सभी चीजें साफ हो जाएंगी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button