ताज़ा ख़बर

वायुसेना के विमान में सवार होकर भारत पहुंचे अफगान के सिख सांसद, कैमरे के सामने आते ही हुए भावुक

गाजियाबाद। अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के काबिज होने के बाद वहां रह रहे अन्य देशों के लोगों पर बड़ा संकट आ गया है। फंसे लोगों को निकालने के लिए भारत समेह अन्य देश में लगातार कोशियों में जुटे हुए हैं। इस बीच भारतीय वायुसेना के सी-17 विमान (Indian Air Force C-17 aircraft) काबुल एयरेपोर्ट (Kabul Airport) से 168 लोगों को लेकर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस (Hindon Airbase in Ghaziabad) पर पहुंच गया है। जिसमें से 107 भारतीय नागरिक हैं। मिली जानकारी के मुताबिक जिन 168 लोगों को लेकर विमान आया है उनमें एक अफगानिस्तान के सिख सांसद (Sikh MP) भी शामिल हैं।

ऐसे हालात हमने कभी नहीं देखें
अफगानिस्तान से सुरक्षित भारत पहुंचने के बाद अफगान सिख सांसद नरेंद्र सिंह खालसा (Afghan Sikh MP Narendra Singh Khalsa) कैमरे के सामने आते ही भावुक हो गए, जब उनसे पूछा गया कि एक सांसद के तौर पर अपने मुल्क को छोड़ना कितने दर्द की बात होती है, तो उन्होंने कहा मुझे इस पर रोना आता है। उन्होंने अपने आंसू पोछते हुए कहा, जिस अफगानिस्तान में हम पीढ़ियों से रह रहे थे। इस तरह के हालात जो हमने कभी नहीं देखे वो अब देख रहे हैं। सबकुछ खत्म हो गया है। 20 साल जो सरकार बनी थी, सब खत्म हो गया, सब जीरो है।





गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से बदतर हुआ हालातों के मद्देनजर सभी देश अपने-अपने नागरिकों को वहां से निकालने में जुटे हुए हैं। अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए भारत को प्रतिदिन दो उड़ानें संचालित करने का अप्रूवल दे दिया गया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button