ताज़ा ख़बर

विश्व के तमाम नेताओं के रवैये पर भड़के जावेद अख्तर: बोले- लोकतांत्रिक देश तालिबान को न दें मान्यता

नई दिल्ली। मशहूर गीतकार जावेद अख्तर (Famous Lyricist Javed Akhtar) ने तालिबान (Taliban) को लेकर विश्व के तमाम नेताओं और देशों के रवैये पर बड़ी नाराजगी जाहिर की है। अख्तर ने कहा है कि दुनिया की हर लोकतांत्रित सरकारों (democratic governments) को तालिबान को मान्यता (recognition of the Taliban) देने से इनकार कर देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जो दो सभ्य देश तालिबान से हाथ मिलाने को तैयार हैं उन्हें शर्म आनी चाहिए। जावेद अख्तर ने ट्वीट (Tweet) के जरिए गुहार लगाई है कि कोई भी देश तालिबान को मान्यता न दें।

जावेद अख्तर ट्वीट करते हैं कि प्रत्येक उदार व्यक्ति, प्रत्येक लोकतांत्रिक सरकार (democratic government), दुनिया के हर सभ्य समाज को महिलाओं के क्रूर दमन (brutal repression of women) के लिए तालिबानियों को मान्यता देने से मना कर देना चाहिए और निंदा करनी चाहिए या फिर न्याय, मानवता और विवेक जैसे शब्दों को भूल जाना चाहिए। अपने एक और ट्वीट में जावेद अख्तर ने तालिबान के प्रवक्ता सैयद जकीरुल्लाह (Taliban spokesman Syed Zakirullah) की तरफ से महिलाओं के ऊपर दिए गए बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है।

उन्होंने अपने ट्वीट पर तंज कसते हुए लिखा कि तालिबान के प्रवक्ता ने दुनिया को बताया है कि महिलाएं मंत्री बनने के लिए नहीं बल्कि घर पर रहने और बच्चे पैदा करने के लिए होती हैं लेकिन दुनिया के तथाकथित सभ्य और लोकतांत्रिक देश तालिबान से हाथ मिलाने को तैयार हैं। कितनी शर्म की बात है।





इससे पहले एक चैनल से बात करते हुए जावेद अख्तर ने कहा था कि दुनियाभर में दक्षिणपंथी एक जैसी चीजें चाहते हैं। उन्होंने कहा, जैसे तालिबान एक इस्लामिक देश चाहता है वैसे ही ये लोग हैं जो हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) चाहते हैं। ये लोग एक ही मानसिकता के हैं। आगे वह कहते हैं, बेशक तालिबान बर्बर है और उनकी हरकतें निंदनीय हैं लेकिन जो लोग आरएसएस, विहिप और बजरंग दल का समर्थन कर रहे हैं वे सभी एक जैसे हैं।

बता दें कि तालिबान के प्रवक्ता सैयद जकीरुल्लाह हाशमी ने महिलाओं को लेकर शर्मनाक बयान दिया था। हाशमी से जब ये सवाल पूछा गया कि तालिबान की सरकार में महिलाओं को जगह क्यों नहीं दी गई तो इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि महिलाओं का काम सिर्फ बच्चे पैदा करना है, वो मंत्री नहीं बन सकती हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button