ताज़ा ख़बर

रणनीति में बदलाव: 31 के बाद काबुल में डंटे रहेंगे अमेरिकी

नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) का कब्जा और फिर सिलसिलेवार हुए बम धमाकों (bomb blasts) से अब अमेरिका बेचैन हो गया है और उसे अपनी रणनीति में बार-बार बदलाव करना पड़ रहा है। अब काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) में हुए बम धमाकों में 13 अमेरिकी सैनिकों (american soldiers) के मारे जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने जिस सख्त लहजे में आतंकवादियों को चेताया है, उससे साफ संकेत मिल रहा है कि अमेरिका अपने दुश्मनों को मारने के लिए अफगानिस्तान में कुछ दिन और रहने का मन बना सकता है। अगर अमेरिका ऐसा करता है तो यह भी उसके रणनीति के बदलाव का हिस्सा होगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने काबुल में हुए हमलों के लिए इस्लामी चरमपंथियों (Islamic extremists) को जिम्मेदार ठहराया और हमले में मारे गए लागों की जान का बदला लेने का संकल्प लेते हुए कहा, ‘हम तुम्हें (हमलावरों को) पकड़कर इसकी सजा देंगे। व्हाइट हाउस में जो बाइडन ने कहा; इस हमले को अंजाम देने वाले और अमेरिका को नुकसान पहुंचाने की मंशा रखने वाले ध्यान रखें कि हम तुम्हें बख्शेंगे नहीं। हम यह न भूलेंगे और न ही तुम्हें माफ करेंगे। हम तुम्हें ढूंढकर इसकी सजा देंगे। ऐसे में अब ये भी सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या अमेरिका ने एक बार फिर 31 अगस्त के बाद भी अफगानिस्तान में रुकने का मन बना लिया है, क्योंकि अब सिर्फ रेस्क्यू आपरेशन की बात नहीं है अब बात बदला लेने तक पहुंच गई है।





बता दें कि काबुल हवाईअड्डे के पास दो आत्मघाती हमलावरों (suicide bombers) और बंदूकधारियों द्वारा भीड़ पर किए गए हमले में कम से कम 73 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य के घायल होने की खबर है। मृतकों में अमेरिका 13 सैनिक और अफगानिस्तान के 60 लोग शामिल हैं। काबुल एयरपोर्ट पर हुए सीरियल ब्लास्ट (serial blast) में एक दर्जन से अधिक अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई है, जो एयरपोर्ट को कंट्रोल किए हुए थे। इस हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश को संबोधित किया और आतंकियों को चुनौती देते हुए कहा कि हमला करने वालों को ढूंढ-ढूंढकर मारेंगे, किसी को छोड़ेंगे नहीं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button