ताज़ा ख़बर

काबुल पर आंतकी हमले का खतरा: अमेरिका, ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों को दी यह चेतावनी

नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद से ही अमेरिका ने अपने इवेक्युएशन आपरेशन (Evacuation Operation) की रफ्तार बढ़ा दी है। 31 अगस्त तक अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से निकालने की कोशिशों में जुटे अमेरिका (America) ने एक अलर्ट जारी किया है। अमेरिका, ब्रिटेन (Britain) और आस्ट्रेलिया (Australia) ने अपने नागरिकों को चेतावनी दी है कि वह सुरक्षित स्थान पर रहें, क्योंकि काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर आतंकी हमला (terrorist attack) होने की आशंका बढ़ गई है। वहीं अमेरिका ने कहा है कि यहां खतरे का अंदेशा जताते हुए अपने नागरिकों से निर्देशों का पालन करने को कहा है।

काबुल में अमेरिकी दूतावास की ओर से जारी सुरक्षा अलर्ट में कहा गया है, काबुल एयरपोर्ट के AB गेट, ईस्ट गेट या नॉर्थ गेट (East Gate or North Gate) प जो भी अमेरिकी नागरिक हैं वह यहां से तुरंत चले जाएं। काबुल हवाई अड्डे के गेटों के बाहर सुरक्षा खतरों के कारण हम अमेरिकी नागरिकों को फिलहाल एयरपोर्ट की यात्रा करने से बचने की सलाह दे रहे हैं। दूतावास ने कहा कि काबुल एयरपोर्ट के बाहर सुरक्षा को काफी खतरा है, इसलिए हम अमेरिकी नागरिकों को सलाह देते हैं कि वह एयरपोर्ट की यात्रा ना करें और वह इस समय एयरपोर्ट के गेट पर ना जाएं, जब तक कि अमेरिकी सरकार के किसी प्रतिनिधि की ओर से आपको ऐसा करने के लिए निर्देश ना दिया जाए।





आस्ट्रेलिया के विदेश विभाग द्वारा अफगानिस्तान में रह रहे अपने निवासियों से कहा गया कि अगर आप काबुल एयरपोर्ट के आस-पास हैं, तो किसी सुरक्षित स्थान पर मूव कर जाएं। वहीं, ब्रिटेन ने भी नागरिकों से कहा है कि वह किसी भी तरह अफगानिस्तान छोड़ दें। आपको बता दें कि अमेरिका, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया उन देशों में शामिल हैं, जो अफगानिस्तान से अपने लोगों को निकालने में जुटे हुए हैं। 14 अगस्त के बाद से ही काबुल एयरपोर्ट से रेस्क्यू मिशन (rescue mission) चल रहा है, अभी तक हजारों लोगों को निकाला जा चुका है।

हालांकि, अब तालिबान की ओर से अमेरिका और नाटो देशों को चेतावनी दे दी गई है कि अपने रेस्क्यू मिशन को 31 अगस्त तक पूरा कर लें, इसके बाद किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी। साथ ही तालिबान ने कहा है कि कोई भी अफगान नागरिक अमेरिका के साथ बाहर ना जाए। काबुल एयरपोर्ट पर पहले भी हालात बिगड़ चुके हैं, कई बार गोलीबारी हुई है और कुछ लोगों की जान भी गई है। अब जब 31 अगस्त नजदीक है, तो लोगों का काबुल एयरपोर्ट पर आना बढ़ गया है। हजारों की संख्या में लोग लगातार एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं और देश छोड़ने की कोशिश में हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button