ताज़ा ख़बर

राहत: काबुल से 85 भारतीयों का एयरलिफ्ट कर निकाला वायुसेना का सी-130जे, बचे 250 को भी लाने की तैयारी

नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) का शासन होने के बाद पूरी दुनिया टेंशन में आ गई है। लगभग सभी देश अपने नागरिकों को निकालने में लगे हुए हैं। वहीं इस बीच भारत भी अफगानिस्तान में फंसे नागरिकों को निकालने की लगातार कोशिश कर रहा है। खबर के मुताबिक आज भारत (India) के 85 नागरिकों (85 citizens) को काबुल से निकाला गया है। भारतीय वायुसेना के विमान सी-130जे (Indian Air Force aircraft C-130J) इन यात्रियों को लेकर भारत के लिए उड़ान भरी है। जबकि बचे करीब 250 लोगों को भी निकालने की कोशिश जारी है।

अफगानिस्तान में फंसे 250 से अधिक लोगो को निकालने के लिए वायुसेना का एक सी-17 परिवहन एयरक्राफ्ट (C-17 transport aircraft) काबुल के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जैसे ही पर्याप्त भारतीय नागरिक (Indian citizens) अफगान राजधानी के हवाई अड्डे पहुंचेंगे, वायुसेना का विमान काबुल (Kabul) रवाना हो जाएगा। बता दें कि काबुल एयरपोर्ट छोड़कर करीब-करीब हर जगह तालिबानी लड़ाकों की तैनाती है। फिलहाल एयरपोर्ट की सुरक्षा अमेरिकी सैनिकों (american soldiers) के हाथों में है, जिसकी मदद से भारत भी अपने नागरिकों को एयरलिफ्ट कर घर वापस ला रहा है।

सूत्रों ने कहा कि भारत अमेरिकी सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है, ताकि भारतीय वायुसेना केपरिवहन एयरक्राफ्ट को काबुल तक पहुंचाया जा सके। सरकार को उम्मीद है कि इस सी-17 में 250 भारतीयों को निकाला जा सकता है। हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि उनमें से कितने हवाईअड्डे तक पहुंचने में सक्षम हैं, क्योंकि काबुल पर तालिबान का कब्जा है और हर चौकियों और चेकपॉइंट्स पर भी उसके लड़ाके नजर बनाए हुए हैं।





400 से ज्यादा भारतीय फंसे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, काबुल के लिए एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट की उड़ान मुश्किल साबित हो रही है, इसलिए IAF को स्टैंडबाय पर रखा गया है। माना जा रहा है कि फिलहाल अफगानिस्तान में 400 से ज्यादा भारतीय फंसे हुए हैं, जिन्हें वहां से बाहर निकालने की जरूरत है। हालांकि, सटीक आंकड़ा फिलहाल साफ नहीं हो पाया है। सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय अफगान नागरिकों के वीजा आवेदनों का भी आकलन कर रहा है।

दो सी-17 एयरक्रफ्ट से लोगों को निकाला
इससे पहले वायुसेना के दो सी-17 विमानों ने 15 अगस्त को भारतीय दूतावास के कर्मचारियों को निकालने के लिए काबुल से उड़ान भरी थी। इसमें भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान भी शामिल थे, जिन्हें कर्मचारियों की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया था। काबुल हवाई अड्डे पर अराजकता को देखते हुए विमान ने बहुत ही चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उड़ान भरी थी। यहां हजारों हताश अफगानी नागरिक देश से बाहर उड़ान भरने की उम्मीद में पहुंचे थे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button