ताज़ा ख़बर

कांग्रेस नेता ने ॐ के उच्चारण पर छेड़ी नई बहस: भाजपा ने कहा- देश का माहौल बिगड़ना चाहती है कांग्रेस

ताजा खबर: नई दिल्ली। पूरी दुनिया जहां एक ओर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) मना रही है और योग को जीवन शैली में शामिल करने इसके कई लाभ बता रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेसी नेता (Congress leader) धर्म का पाठ (religious text) पढ़ाने में जुटे हुए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अभिषेक मनु सिंघवी (Former Union Minister Abhishek Manu Singhvi) ने योग में ॐ के उच्चारण को लेकर दिए बयान से घमासान मच गया है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने एक ट्वीट (Tweet) कर लिखा था कि ॐ के उच्चारण से ना तो योग ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा और ना अल्लाह कहने से योग की शक्ति कम होगी। इस ट्वीट के बाद जहां भाजपा नेताओं (BJP leaders) ने पलटवार किया तो वहीं योग गुरु बाबा रामदेव ने (Yoga Guru Baba Ramdev) कहा कि ऐसे लोगों को सन्मति दे भगवान।

कांग्रेस नेता द्वारा ॐ के उच्चारण वाले बयान पर BJP ने तंज कसा। भाजपा सांसद प्रवेश शर्मा (BJP MP Pravesh Sharma) ने कहा कि कांग्रेस देश का माहौल बिगड़ना चाहती है। ये लोग योग में भी धर्म ढूढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब भी हिंदुओं के पर्व-त्योहार आने वाले होते हैं, कांग्रेस देश का महौल बिगाड़ना चाहती है। प्रवेश शर्मा ने बिना किसी का नाम लिए कांग्रेस पर हमला बोला कि जब चुनाव आता है, तो कांग्रेसी नेता हिंदू बन जाते हैं। धोती पहन लेते हैं, जनेऊ पहनते हैं और चुनाव बाद हिंदू धर्म (Hindu Religion) की भावनाओं को आहत करते हैं।





‘छुटभैये’ नेता के ट्वीट से कम नहीं होगी योग की महानता
भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने सिंघवी को उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया। विजयवर्गीय ने पलटवार करते हुए कहा कि किसी ‘छुटभैये’ नेता (‘Chutbhaiye’ leader) के ट्वीट से योग की महानता कम नहीं होती है।

सिंघवी के बयान पर रामदेव बोले- सबको सन्मति दे भगवान
कांग्रेसी नेता के योग में ॐ के उच्चारण वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि सबको सन्मति दे भगवान। बाबा ने कहा कि ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान। रामदेव ने कहा कि अल्लाह, भगवान, खुदा सब एक ही है, ऐसे में ॐ बोलने में दिक्कत क्या है, लेकिन हम किसी को भी खुदा बोलने से मना नहीं कर रहे हैं। रामदेव ने कहा कि इन सभी को भी योग करना चाहिए, फिर इन सभी को एक ही परमात्मा दिखेगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button