ताज़ा ख़बर

75 दिन बाद कोरोना पर बड़ी राहत: 24 घंटे में मिले 62,597 नए मरीज, मौतें नहीं हो रहीं काबू

ताजा खबर: नई दिल्ली। देश में लगातार कम हो रहे कोरोना मरीजों (corona patients) के कारण अब राहत मिलने लगी है, लेकिन कई राज्य ऐसे भी जहां Corona के बढ़ रहे मरीजों के कारण टेंशन बढ़ती जा रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबिक भारत में बीते एक दिन में 62,597 नए मरीज मिले हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में सिर्फ 2726 मरीजों की जान गई है। देश में एक दिन में कोविड-19 (Covid-19) के 62,597 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,95,70,881 हो गई। देश में 75 दिन बाद संक्रमण के इतने कम नए मामले सामने आए हैं और दैनिक संक्रमण दर (infection rate) भी घटकर 3.45 प्रतिशत हो गई है।

कुल मृतकों की संख्या 3.77 लाख
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकडों के अनुसार, देश में 2726 और लोगों की संक्रमण (Infection) से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,77,031 हो गई। उपचाराधीन मामले भी कम होकर 9,13,378 हो गए हैं, जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.09 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 59,780 की कमी आई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर अब 95.64 प्रतिशत है।





संक्रमण दर 3.45 फीसदी
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 38,13,75,984 नमूनों की covid-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 17,51,358 नमूनों की जांच सोमवार को की गई। दैनिक संक्रमण दर 3.45 प्रतिशत है। पिछले आठ दिन से यह दर पांच प्रतिशत से कम बनी हुई है। वहीं, संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 4.39 प्रतिशत हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (corona virus) की 39,27,154 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन (vaccination) का आंकड़ा 25,90,44,072 हुआ।

तीसरी लहर के लिए तैयारी तेज
कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave) की आशंकाओं के बीच इसके खिलाफ लड़ाई की तैयारी भी तेज गई है. दिल्ली के एम्स में आज मंगलवार को वैक्सीन के ट्रायल के लिए 6 से 12 साल के बच्चों के चयन किया जाएगा। 6 से 12 साल के बच्चों पर क्लिनिकल ट्रायल होने के बाद 2 से 6 साल के बच्चों को इसमें शामिल किया जाएगा। बता दें कि दिल्ली एम्स में 12 से 18 साल के बच्चों को कोवैक्सीन का एक डोज दी जा चुकी है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button