ताज़ा ख़बर

देश में कोरोना: 71 दिन बाद आज मिले सबसे कम मरीज, लेकिन मौतों के आंकड़े बढ़ा रहे टेंशन

ताजा खबर: नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की दूसरी लहर (Second wave) तबाही मचाने के बाद नियंत्रण में आ रही है। पिछले करीब एक हफ्ते से coroan के एक लाख से कम मामले सामने आ रहे है। देश में 71 दिन बाद आज सबसे कम मरीज मिले हैं। केन्दीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक आज 24 घंटे में 80 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि इस दौरान 1,32,062 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं। वहीं 3300 अधिक मरीजों की जान भी गई है। बता दें कि पिछले महीने से ही भारत में नए कोरोना मामलों (new corona cases) की संख्या घटने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट (recovery rate) में तेजी से इजाफा हुआ है।

सक्रिय मामलों की संख्या 11 लाख से कम
मौजूदा समय में देश में 10,26,159 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं बीते 24 घंटे में हालांकि इस दौरान चिंता की बात यह है कि बीते 24 घंटे में 3303 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस (dangerous virus) के आगे दम तोड़ दिया है। इसके बाद Corona से मृतकों की संख्या 3,70,384 हो गई है।





राष्ट्रीय रिकवरी दर 95.26 फीसदी
इन नए मामलों के साथ देश में कोविड-19 (Covid-19) की चपेट में अब तक आए लोगों की संख्या 2,94,39,989 हो गई है। देश में उपचाराधीन मरीजों (patients under treatment) की संख्या घटकर 10,26,159 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.49 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 95.26 प्रतिशत है।

शनिवार को 19,20,477 नमूनों की जांच की गई जिसके बाद देश में कोविड-19 के लिए की गई कुल जांच का आंकड़ा 37,62,32,162 हो गया जबकि दैनिक संक्रमण दर (infection rate) घटकर 4.25 प्रतिशत पर आ गई है। मंत्रालय ने बताया कि यह लगातार 20 दिनों से 10 प्रतिशत के नीचे बनी हुई है। साथ ही बताया कि साप्ताहिक संक्रमण दर भी पांच प्रतिशत से नीचे आ गई है और यह 4.74 प्रतिशत दर्ज की गई।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button