ताज़ा ख़बर

काबू में आया कोरोना पर मौतें बढ़ा रहीं टेंशन, आज फिर गई 4002 मरीजों की जान

नई दिल्ली। देश में एक समय कोरोना (Corona) की बेकाबू हुई रफ्तार (Speed) अब काबू में आने लगी है। भारत में आज लगातार पांचवे दिन एक लाख से कम मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक बीते 24 घंटे में 84,332 नए मामले (84,332 new cases) सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 1 लाख 22 हजार से अधिक मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है। वहीं मौतों के आंकड़ों में एक बार फिर बढ़ोतरी होने लगी है। बीते एक दिन में 4000 से अधिक मरीजों की जान चली गई है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा तीन हजार से नीचे था लेकिन इसमें बढ़ोतरी एक बार फिर स्वास्थ्य महकमे (health department) के लिए चिंता का विषय बन गई है। एक दिन में 4002 मरीजों की जान जाने के बाद कोरोना से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 3,67,081 हो गया है।





इतना ही नहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 70 दिन बाद कोरोना के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद संक्रमित मामलों (infected cases) की संख्या बढ़कर 2,93,59,155 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 1,21,311 मरीज कोरोना को हराकर अपने घर वापस लौटे हैं। बता दें कि पिछले कई दिनों से कोरोना के दैनिक संक्रमित मामलों से ज्यादा ठीक हुए मरीजों की संख्या का आंकड़ा आ रहा है, जिस वजह से सक्रिय मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है।

11 लाख से कम हुए सक्रिय मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 11 लाख से घटकर 10,80,690 हो गई है। यानी कि मौजूदा समय में अस्पतालों और घर में कोरोना वायरस (corona virus) के 10,80,690 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 34,33,763 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 24,96,00,304 हुआ।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button