ताज़ा ख़बर

बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पीएम आज शाम करेंगे बड़ी बैठक, परीक्षा कराने या न कराने पर होगा मंथन

ताजा खबर: नई दिल्ली। सीबीएसई-आईसीएसई (CBSE-ICSE) बोर्ड परीक्षाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra modi) आज शाम 7 बजे बड़ी बैठक करेंगे। बैठक के दौरान 12वीं क्लास (12th class) की परीक्षा को लेकर चितंन किया जाएगा। कोरोना संकट काल (corona crisis period) में किस तरह Exams करवाए जाएंगे, एग्जाम होंगे भी या नहीं होंगे, इसपर फैसला किया जाएगा।

इससे पहले शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) आज बोर्ड परीक्षाओं (board exams) को लेकर कोई फैसला लेने वाले थे मगर अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। शिक्षा मंत्रालय को परीक्षाओं के संबंध में अपने फैसले की जानकारी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को 03 जून तक देनी है। केंद्र सरकार ने कल 31 मई को सुप्रीम कोर्ट से परीक्षाओं पर निर्णय लेने के लिए 2 दिनों का समय मांगा था। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।





प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक में परीक्षाएं आयोजित करने के दोनो विकल्प और परीक्षाएं रद्द करने के विकल्प पर अधिकारियों के साथ विचार करेंगे। CBSE बोर्ड ने पिछले सप्ताह हुई केंद्रीय मंत्रियों की बैठक में परीक्षा आयोजित करने के दो विकल्प सुझाए थे। पहला विकल्प था सभी विषयों की परीक्षा घटे हुए एग्जाम पैटर्न पर आयोजित करना, और दूसरा विकल्प था केवल महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षा आयोजित करना।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button