ताज़ा ख़बर

दिल्ली में आग की लपटों से घिरा लाजपत नगर मार्केट, पांच शोरूम जलकर खाक

ताजा खबर: नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (delhi) में एक कपड़ा शोरूम में भीषण आग लग गई। आग को बुझाने के लिए 30 दमकलों को लगाया गया था। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

घटना लाजपत नगर की सेंट्रल मार्केट (Central Market of Lajpat Nagar) शनिवार (12 जून) की रात की है। दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लापरवाही के चलते जान खतरे में डालने का मुकदमा आईपीसी की धारा 285 के तहत दर्ज किया है।





दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग (Atul Garg) ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कुल 30 गाड़ियां भेजी गई थीं। आग पर काबू पा लिया गया है अभी कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है। हादसे में किसी की जान नहीं गई है। उन्होंने कहा कि आग लगने का कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

आगजनी में बड़ी-बड़ी कंपनियों के शोरूम चपेट में आए हैं, जिस शोरूम में आग लगी थी, उसके आसपास की पांच शोरूम जलकर राख हो गई है। इसमें करोड़ों के सामान जल गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक तेज हवा के चलते आग पर काबू पाने में दिक्कत हो रही थी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button