ताज़ा ख़बर

देश में दो महीने बाद बड़ी राहत: आज मिले सिर्फ 1.14 लाख मरीज, ठीक हुए 1.89 से अधिक

ताजा खबर: नई दिल्ली। भारत में एक समय कोरोना (Corona) की बेकाबू हुई रफ्तार (uncontrollable speed) अब काबू में आने लगी है। देश में हर दिन घटते मरीजों के साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस बीच आज दो महीने बाद देश में सबसे कम मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 1.14 लाख मरीज (1.14 lakh patients) मिले हैं, जबकि इस दौरान 1 लाख 89 हजार 89 लोगों ने कोरोना (Corona) को मात दी है। वहीं इस दौरान आज 2,683 मरीजों की जान भी गई है। राहत की बात यह भी है कि कोरोना मरीजों (corona patients) के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर यानी रिकवरी रेट (recovery rate) 93 प्रतिशत से अधिक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबिक कोविड मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या करीब 25वें दिन रोज आने वाले नए पॉजिटिव मामलों (new positive cases) से अधिक है।

देश में कोरोना की स्थिति

  • देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 2,88,08,372
  • देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,69,76,611
  • देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 3,46,784
  • बीते 24 घंटे में आए कुल केस- 1,14,537
  • बीते 24 घंटे में कुल मौतें- 2,683





दिल्ली के तेजी से सुधर रहे हालात
कोरोना वायरस (corona virus) के प्रकोप से अब धीरे-धीरे राहत मिलती दिखाई दे रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से कोविड-19 (Covid-19) के नए मामलों कमी आ रही है। इस बीच दिल्ली में शनिवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 414 नए मामले सामने आए और 60 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, कोरोना से 1663 मरीज ठीक हुए हैं। इस समय राजधानी में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट (positivity rate) 0.53 फीसदी है। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों (active cases) की संख्या 6731 है।

दिल्लीवासियों को कल से मिल सकती है राहत
दिल्ली में कोरोना संक्रमण (corona infection) के घटते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार (state government) ने लॉकडाउन (lockdown) में ढील देनी शुरू कर दी है। हालांकि, लॉकडाउन को अभी पूरी तरह से हटाया नहीं गया है। अब राजधानी में बाजार और मॉल सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक आड-ईवन (odd-even) आधार पर खोले जाएंगे। वहीं, प्राइवेट आफिस 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खोले जा सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेगी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button