ताज़ा ख़बर

बीएसएफ को मिली बड़ी सफलता: फिरोजपुर में मार गिराया पाक से आया मेड इन चाइना ड्रोन, कैप्टन ने चन्नी को घेरा

चंडीगढ़। भारतीय सुरक्षाबलों (Indian security forces) यानि BSF को पंजाब (Punjab) में शुक्रवार और शनिवार की देर रात बड़ी कामयाबी मिली है। फिरोजपुर इलाके (Firozpur Localities) में अंतरराष्ट्रीय सीमा (international border) के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) को मार गिराया है। ड्रोन को मार गिराने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है। बीएसएफ के मुताबिक यह ड्रोन मेड इन चाइना (made in china) यानि चीन (China) का बना हुआ है जो पड़ोसी देश पाकिस्तान की ओर से घुसा था। आशंका है कि यह ड्रोन हेराइन या विस्फोटक हथिार की खेप फेंक कर भाग रहा था।

वहीं एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब में ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान से आए ड्रोन को मार गिराने में सफलता मिली है। BSF ने बताया कि अमरकोट (Amarkot) में सीमा चौकी पर गश्ती कर रही एक टीम को रात करीब 11 बजकर 10 मिनट पर गुंजन की आवाज सुनाई दी। इसके बाद एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन (hexacopter drone) कम ऊंचाई पर उड़ता दिखा।





यह ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 300 मीटर की दूरी पर और सीमा सुरक्षा बड़ा से 150 मीटर की दूरी पर था। इसके बाद इसे बीएसएफ ने अपने कब्जे में ले लिया। यह जगह बॉर्डर पर लगाई गई फेसिंग के पाय थी। आशंका जताई जा रही है कि ड्रोन हथियारों या नशे की खेप को फेंक कर लौट रहा था, जिसके बाद से आसपास के एरिया में सर्च आपरेशन चल रहा है। जानकारी के अनुसार, रिकवर किया गया ड्रोन चाइना मेड है। काले रंग के ड्रोन पर काली पट्टियां लगाई गई थीं, ताकि इस पर लगी लाइट्स अंधेरे में दिख न सकें।

कैप्टन ने कसा तंज
वहीं अब पंजाब में ड्रोन पकड़े जाने पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh, Former Chief Minister of Punjab) ने ट्वीट (Tweet) कर पंजाब सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पूरे दिन भांगड़ा करने के बजाय सीएम पंजाब को अपने गृह मंत्री को सक्रिय होने और इनकार मोड से बाहर आने की सलाह देनी चाहिए। उन्होंने चन्नी से कहा कि यदि आपके पार्टी अध्यक्ष आपकी बात सुनें तो उनसे भी कहें कि अपने बड़े भाई इमरान खान (Imran Khan) से हमारे राज्य पंजाब को परेशान करने की कोशिश बंद करने के लिए कहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button