ताज़ा ख़बर

आर्यन मामले में जांच से हटाए गए समीर, मलिक बोले- अभी बहुत कुछ होना है बाकी

नई दिल्ली। आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग केस (drug case) में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) के आरोपों से घिरे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Zonal Director Sameer Wankhede) पर एक तरह से गाज गिरी है। समीर वानखेड़े को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (bollywood actor shahrukh khan) के बेटे आर्यन खान से जुड़े क्रूज ड्रग मामले में मुख्य जांचकर्ता से हटा दिया गया है। इस बीच नवाब मलिक ने आज एक बार फिर समीर वानखेड़े पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अभी बहुत कुछ होना बाकी है, जिसे हम करेंगे।

दरअसल, NCB ने क्रूज ड्रग्स मामले और पांच अन्य मामलों को समीर वानखेड़े के नेतृत्व वाली एजेंसी की मुंबई क्षेत्रीय इकाई से ले लिया है और उनकी जांच की जिम्मेदारी दिल्ली स्थित अपनी संचालन इकाई में स्थानांतरित कर दी है। सूत्रों के मुताबिक वानखेड़े की जगह वरष्ठि भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी और NCB उप महानिदेशक (संचालन) संजय सिंह को नियुक्त किया गया है।

वहीं जांच से हटाए जाने पर समीर वानखेड़े ने कहा है कि उन्होंने खुद इस केस से हटने की मागं की थी। वानखेड़े ने कहा है कि उन्होंने बाकायदा कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, उस याचिका में कहा गया था कि इस मामले को दिल्ली एनसीबी को सौंप दिया जाए। समीर वानखेड़े ने कहा है कि मैं मुंबई जोन का डायरेक्टर हूं और रहूंगा।





नवाब मलिक बोले- गुमराह कर रहे वानखेड़े
वानखेड़े के इस बयान के बाद नवाब मलिक ने ट्वीट कर कहा है कि या तो एएनआई (न्यूज एजेंसी) समीर वानखेड़े को गलत तरीके से कोट कर रहा या फिर समीर वानखेड़े देश को गुमराह कर रहे हैं। एनसीपी के वरिष्ठ नेता ने कहा है कि समीर वानखेड़े की ओर से अदालत में याचिका दायर कर ये कहा गया था कि उनके खिलाफ जबरन वसूली और भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) या राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ओर से की जानी चाहिए।

समीर वानखेड़े का दावा- आर्यन केस से मैंने खुद हटने की मांग की थी
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के मुताबिक, समीर वानखेड़े की ओर से कोर्ट में कहा गया था कि उनके खिलाफ आरोप की जांच किसी केंद्रीय एजेंसी से कराई जाए, मुंबई पुलिस से नहीं। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने समीर वानखेड़े की ये याचिका खारिज कर दी थी। नवाब मलिक ने आगे लिखा है कि देश को सच्चाई पता होनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button