ताज़ा ख़बर

ड्रग मामले में प्रभाकर सेल के दावे से गर्म हुई सियासत: शिवसेना-एनसीपी ने एनसीबी पर किया पलटवार

मुंबई। आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग मामले (drug cases) में गवाह प्रभाकर सेल (Prabhakar Sale) के बयान के बाद नया मोड़ आ गया है। उसने आरोप लगाया है कि NCB की टीम ने केपी गोसावी (KP Gosavi) से खाली पेज हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया था। जिसके बाद सियासत गर्म (politics hot) हो गई है। शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने तो ट्वीट (Tweet) कर लिखा है कि इस मामले को पुलिस को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए। वहीं एनसीपी नेता नवाब मलिक (NCP leader Nawab Malik) ने लिखा है कि सत्य ही जीतेगा।

 

राउत ने लिखा, ”यह भी खबर है कि बहुत बड़ी रकम की मांग की गई थी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने कहा था कि ये केस महाराष्ट्र को बदनाम (defame Maharashtra) करने के लिए बनाए जा रहे है। आगे लिखा कि आर्यन खान केस में गवाह से एनसीबी द्वारा खाली पेज पर हस्ताक्षर कराना चौंकाने वाला मामला है। पुलिस को इस मामले में स्वत: संज्ञान लेना चाहिए। राउत ने ट्वीट के साथ आर्यन का वीडियो भी शेयर किया है।

 

सत्य ही जीतेगा- नवाब मलिक

इस मामले में लगातार एनसीबी को घेर रहे महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने भी ट्वीट किया है। गवाह के इस खुलासे के बाद उन्होंने ट्वीट किया, सत्य ही जीतेगा। सत्यमेव जयते।

 

बता दें कि रविवार को प्रभाकर सेल नाम के एक व्यक्ति का वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने कहा है कि वह केपी गोसावी के ड्राइवर के साथ था। गोसावी वही व्यक्ति है जिसका आर्यन को एनसीबी की ओर से हिरासत में लिए जाने के बाद लिया गया सेल्फी वायरल हो गया था। प्रभाकर ने आरोप लगाया है कि वह वानखेड़े से डरा हुआ है। उसने दावा किया है कि उस रात वह केपी गोसावी के साथ था और एनसीबी अधिकारियों ने सादे कागज पर हस्ताक्षर लिया था।

 

क्या है मामला?

आर्यन की गिरफ्तारी के दिन एक अनजान शख्स की फोटो उनके साथ वायरल हुई थी। इस शख्स की पहचान किरण गोसावी के रूप में हुई थी और पहचान के बाद वो फरार हो गया था। उसी किरण गोसावी के बॉडीगार्ड व इस केस में पंच प्रभाकर ने एक अहम खुलासा किया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button