ताज़ा ख़बर

समीर के बाद अब मलिक के निशाने पर आए देवेन्द्र फडणवीस, ड्रग तस्कर के साथ फोटो शेयर कर लगाए गंभीर आरोप

मुंबई। मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले (mumbai cruise drugs case) में महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) का NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर एक के बाद एक अब भी कई बड़े आरोप लगा रहे हैं। इस बीच मलिक ने अब महाराष्ट्र पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Former Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis) को अपने निशाने पर ले लिया है और उनके ऊपर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। मलिक ने आज सुबह अपने ट्विटर (Twiter) पर कुछ फोटो शेयर किए हैं, जिसमें फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता दिख रही हैं और साथ ही एक सख्स भी दिख रहा है। नवाब मलिक ने इस सख्स का नाम जयदीप राणा (Jaideep Rana) है और वह ड्रग तस्करी (drug trafficking) के मामले में फिलहाल जेल में बंद है।

बता दें कि ड्रग तस्करी के मामले में एनसीबी ने जयदीप राणा को इसी साल जून में गिरफ्तार किया था। मलिक ने दावा किया है कि जयदीप राणा का देवेन्द्र फडणवीस से संबंध हैं। मलिक ने यह भी आरोप लगाया कि जयदीप राणा उनकी पत्नी अमृता फडणवीस (Amrita Fadnavis) के मशहूर गाने का फाइनेंशियल हेड रह चुका है। मलिक ने आगे कहा कि जब फडणवीस राज्य के मुख्यमंत्री थे तब राज्य के अंदर ड्रग का गोरख धंधा (drug trade) खूब बढ़ा है। इस दौरान मलिक ने एससी आयोग (SC commission) के अध्यक्ष अरुण हलदर (Arun Halder) को भी निशाने पर लिया और सवाल उठाया कि वह वानखेड़े के घर क्यों गए?





बीजेपी नेता राम कदम ने नवाब मलिक के ट्वीट के जवाब में कहा कि सामाजिक जीवन में काम करते समय हजारों, लाखों लोग मिलते हैं और स्वाभाविक रूप से अगर किसी ने साथ में फोटो खिंचवाने की विनती की, क्या उसके ललाट (माथे) पर लिखा हुआ होता है कि वो कौन है? क्या किसी को फोटो खिंचवाने से मना करना शालीनता है? सच यह है कि कोई मना नहीं कर पाता। राम कदम ने इसे ड्रग्स केस से ध्यान भटकाने की नाकाम कोशिश बताया।

बता दें कि 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज पर हो रही रेव पार्टी के दौरान एनसीबी की टीम ने समीर वानखेड़े की अगुवाई में छापेमारी की थी। इस मामले में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को भी गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से ही महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाने शुरू कर दिए थे।

एससी कमीशन के प्रमुख को भी नवाब मलिक ने घेरा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवाब मलिक ने कहा, ‘कल अरुण हालदार (राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन) समीर वानखेड़े के घर गए थे और उनको क्लीनचिट दे दी। अरुण हालदार जो शायद बीजेपी नेता भी हैं, उनको अपनी जिम्मेदारियां समझनी चाहिए। उन्हें पहले जांच करनी चाहिए थी, फिर डिटेल रिपोर्ट तैयार होनी चाहिए थी. फिर रामदास अठावले ने वानखेड़े की पत्नी संग पीसी की जिन्होंने जाति प्रमाण पत्र आधारित फर्जीवाड़ा किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button