ताज़ा ख़बर

उद्धव के मंत्री पर एनसीबी अधिकारी का पलटवार: मलिक के हर आरोप का समीर ने इस तरह दिया जवाब

मुंबई। मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी (Mumbai Cruise Drugs Party) मामले में NCB और उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री (minister in uddhav thackeray government) नवाब मलिक (Nawab Malik) आमने-सामने हो गए हैं। नवाब मलिक ने वसूली वाले आरोपों के साथ वानखेड़े के कथित रूप से दुबई जाने के सबूत पेश किए थे। जिस पर एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (NCB Zonal Director Sameer Wankhede) ने पलटवार किया है। समीन वानखेड़े ने कहा कि नवाब मलिक जो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर (share picture on social media) की है असल में वह दुबई (Dubai) में नहीं बल्कि मुंबई (Mumbai) में ही क्लिक की गई थी।

समीर वानखेड़े ने आगे कहा कि हम मालदीव (Maldives) गए लेकिन अपने बच्चों के साथ और सारी इजाजत लेकर। उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री चाहें तो इसकी जांच करा सकते हैं। पत्रकारों से बात करते हुए वानखेड़े ने कहा, ‘वो जिस दुबई की बात कर रहे हैं वह पूरी तरह से फर्जी है। मैं दुबई की बात और जबरन वसूली (Extortion)जैसे शब्दों से पूरी असहमत हूं। बता दें कि नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर बॉलीवुड के लोगों से उगाही करने का आरोप लगाया था।

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं सिर्फ एक सरकारी कर्मचारी हूं लेकिन वो एक बड़े मंत्री है, इसलिए वह मुझे देश की सेवा करने के लिए जेल में डालना (to put into jail) चाहते हैं तो डाल सकते हैं।’ अपनी तस्वीरों को लेकर एनसीबी अधिकारी ने कहा, ‘वह तस्वीरें मुंबई की थी, जब मैं मुंबई में था। सच को छिपाया नहीं जा सकता है। आप डाटा, पासपोर्ट और सभी चीजों की जांच कर सकते हैं।’ एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने कहा कि 15 दिन से लगातार मेरे परिवार और मुझ पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। मेरी मृतक मां, बहन पर आरोप लगाए गए। उन्होने आगे कहा कि वो नवाब मलिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए केंद्र से अनुमति मांगेंगे।





एक बातचीत में एनसीबी अफसर समीर वानखेड़े ने कहा, ‘मैं दुबई नहीं गया था। मैं मालदीव गया था। मेरी बहन के साथ नहीं गया था, जैसा कि फोटो (नवाब मलिक द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर) में बताया जा रहा है। मैं अपने बच्चों के साथ और उचित अनुमति लेकर कानूनी रूप से और अपने पैसे से गया था। मैंने लॉकडाउन के दौरान यह यात्रा नहीं की, बल्कि लॉकडाउन हटने के बाद यह यात्रा कुछ महीने पहले की थी।’

हालांकि, इन आरोपों को झूठा करार दिया। समीर ने कहा कि मंत्री सब कुछ सत्यापित कर सकते हैं क्योंकि उनके पास आधिकारिक मशीनरी है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि यदि मंत्री के पास इस बात का सबूत है कि वह क्या आरोप लगा रहे हैं, तो वह एक प्रजेंटेशन तैयार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि नवाब मलिक राज्य के एक मंत्री हैं जिनके पास एक सिस्टम है और वह जांच करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के खिलाफ आरोप लगाए जा रहे हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button