ताज़ा ख़बर

नवाब मलिक का बड़ा आरोप: फडणवीस का करीबी है समीर, ड्रग के धंधे में करता है करोड़ों की उगाही

मुंबई। मुंबई क्रूज ड्रग्स (Mumbai Cruise Drugs) मामले शुरू हुई सियासत कम होने की बजाय हर दिन बढ़ती ही जा रही है। इसके साथ ही वार और पलटवार का दौर जारी है। इस बीच एनसीपी नेता नवाब मलिक (NCP leader Nawab Malik) ने पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) पर एक बार फिर से हमला बोला है और समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर उगाही का धंधा (extortion business) चलाने का आरोप लगाया है। मलिक ने आगे कहा कि हमने जो भी आरोप लगाए हैं व तथ्यों के आधार पर लगाए हैं। उन्होंने एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि समीर वानखेड़े से महाराष्ट्र के पूर्व सीएम के संबंध हैं।

मलिक ने कहा कि राज्य के अंदर राजनीतिक संरक्षण में ड्रग का धंधा (drug trade) चल रहा है और वानखेड़े ड्रग के धंधे में करोड़ों रुपए की उगाही करता है। इसके अलावा समीर वानखेड़े पर एक बार फिर से सीधा हमला बोलते हुए नवाब मलिक ने कहा कि वह शख्स करोड़ों रुपये के तो कपड़े ही पहन लेता है। नवाब मलिक ने कहा, ‘समीर वानखेड़े की शर्ट 70 हजार रुपये (Sameer Wankhede’s shirt 70 thousand rupees) तक की क्यों होती है। किसी भी अधिकारी की शर्ट 500 या 1000 रुपये से ज्यादा की नहीं होती है। यहां तक कि घड़ी भी 50 लाख रुपये तक की होती है।’





नवाब मलिक ने कहा कि कल देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नवाब मलिक के दामाद के घर से गांजा बरामद हुआ। अपने निकटतम वानखेड़े से पंचनामा मंगा लीजिए। नवाब मलिक के दामाद के घर से कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई, उसका पंचनामा वानखेड़े के पास मौजूद है। नवाब मलिक ने कहा कि समीर वानखेड़े जब से इस विभाग में आया उसने अपनी एक प्राइवेट आर्मी खड़ी की। ये प्राइवेट आर्मी धड़ल्ले से शहर में ड्रग्स का कारोबार करती है, छोटे-छोटे मामले उजागर होते हैं, लोगों को फंसाया जाता है। वानखेड़े के जरिए हजारों करोड़ रुपये की उगाही हुई है।

देवेंद्र फडणवीस की पत्नी पर फिर उठाए सवाल
नवाब मलिक ने एक बार फिर से भाजपा नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पर ड्रग्स पेडलर्स से संबंध के आरोप लगाए। मलिक ने कहा कि ड्रग पेडलर जयदीप राणा (Drug peddler Jaideep Rana) ने देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता के गाने की फाइनेंसिंग की थी। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की CBI जांच होनी चाहिए। उद्धव सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि होटल में 15-15 करोड़ रुपये की पार्टियां होती थीं। आखिर इसका आयोजक कौन था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button