ताज़ा ख़बर

28 दिन बाद शर्तों के साथ जेल से रिहा हुए आर्यन: शाहरुख के साथ गाड़ी में बैठकर पहुंचे मन्नत

नई दिल्ली। क्रूज ड्रग्स (cruise drugs) मामले में फंसे शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) आज 28 दिन बाद आर्थर रोड जेल (Arthur Road Jail) से रिहा होकर ‘मन्नत’ पहुंच गए हैं। आर्यन खान जेल से निकलने के बाद सबसे पहले शाहरुख खान से मिले और उनकी ही गाड़ी पर बैठक घर गए। मन्नत पहुंचने के बाद आर्यन खान का उनके समर्थकों और घर के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया। बता दें कि आर्यन खान सुबह 11 बजे जेल से बाहर आए। आर्यन खान को अदालत से सशर्त जमानत (conditional bail) मिली है।

जेल से निकलते ही वह, वहां पर पहले से इंतजार में खड़ी एक कार में सवार हुए और 12 किलोमीटर दूर बांद्रा स्थित अपने बंगले ‘मन्नत’ की ओर रवाना हुए। उनके जेल से बाहर निकलते ही फैन्स के बीच खुशी देखी गई और मन्नत के बाहर भारी भीड़ जुटती गई। फिलहाल, आर्यन खान अपने घर मन्नत पहुंचें और घर के बाहर शाहरुख खान के फैन्स का हुजूम दिखा। खान फैमिली के फैन्स ने ढोल-नगारे बजाकर उनका स्वागत किया।

दरअसल, बंबई उच्च न्यायालय (Bombay High Court) ने गुरुवार को उन्हें जमानत दी थी। शाहरुख की दोस्त और अभिनेत्री जूही चावला (actress juhi chawla) शुक्रवार शाम को मादक पदार्थों (narcotics) से जुड़े मामले में सुनवाई कर रही विशेष एनडीपीएस अदालत के समक्ष 23 वर्षीय आर्यन की जमानत के लिए पहुंचीं। उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को अपने आदेश के मुख्य अंश को उपलब्ध कराया जिसमें आर्यन खान और मामले के सह-आरोपियों अरबाज मर्चेंट (Arbaaz Merchant) तथा मुनमुन धमेचा (munmun dhamecha) पर 14 शर्तें लगाई गई हैं। तीनों को एक-एक लाख रुपये के मुचलके और इतनी ही राश की दो जमानत पर रिहाई का आदेश दिया गया है।





डेडलाइन मिस होने पर नहीं मिली कल रिहाई
कोर्ट का आदेश मिलने में देरी से रिहाई की औपचारिकताएं पूरी नहीं हो पाईं इस वजह से आर्यन को कल रिहाई नहीं मिली। जेल के एक अधिकारी ने यह भी कहा कि हम किसी को खास सुविधा नहीं देते हैं। कानून सबके लिए बराबर है। जमानत के कागज लेने का अंतिम समय साढ़े पांच बजे का था वह बीत गया इसलिए आर्यन को कल रिहाई नहीं दी गई।

बता दें कि एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे कॉर्डेलिया क्रूज शिप पर रेड मारी. एनसीबी को जानकारी मिली थी कि शिप पर रेव पार्टी होने वाली है। पार्टी शुरू होने से पहले ही एनसीबी ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट समेत 8 लोगों को पकड़ा गया। 2 अक्टूबर की पूरी रात आर्यन खान समेत सभी आरोपियों को हिरासत में रखा गया। आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा के खिलाफ केस दर्ज, एनसीबी ने तीनों को गिरफ्तार किया और मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button