ताज़ा ख़बर

समीर को मिला केन्द्रीय मंत्री का साथ: अठावले बोले- उन पर जानबूझकर लगाए जा रहे आरोप, मलिक को भी दी यह नसीहत

मुंबई। मुंबई ड्रग्स (Mumbai Drugs) मामले में आर्यन खान (Aryan Khan) की गिरफ्तारी के बाद से महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (NCB Zonal Director Sameer Wankhede) पर लगातार हमला कर रहे हैं। नवाब मलिक के एक के बाद एक आरोपों के बाद समीर वानखेड़े सवालों के घेरे में आ गए हैं। इन सबके बीच आज समीर की पत्नी क्रांति रेडकर (Kranti Redkar) ने केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) से मिलने उनके निवास पर पहुंच गई। क्रांति से मुलाकात के बाद केन्द्रीय मंत्री ने समीर वानखेड़े का बचाव किया है।

अठावले ने समीर का बचाव करते हुए कहा है कि NCB अधिकारी पर जानबूझ कर आरोप लगाए जा रहे हैं और उनके व्यक्तिगत जीवन तमासा बनाया जा रहा है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से मैं नवाब मलिक को बताना चाहता हूं कि आपको समीर वानखेड़े और उनके परिवार को बदनाम करने का षड्यंत्र (conspiracy to defame family) रोकना चाहिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हमारी पूरी पार्टी के समीर का साथ देने उनके पीछे खड़ी रहेगी।

इस दौरान रामदास आठवले ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को वानखेड़े परिवार के खिलाफ साजिश न करने को कहा है। साथ ही उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि समीर को कोई नुकसान नहीं होगा। समीर वानखेड़े दलित समाज के हैं और उनको आरक्षण लेने का अधिकार है, वो आरक्षण के माध्यम से आईआरएस बने हैं। नवाब मलिक के आरोप में बिल्कुल तथ्य नहीं है।





रामदास आठवले ने कहा, वानखेड़े पर नवाब मलिक के आरोप निराधार हैं। इनमें कोई तथ्य नहीं हैं। समीर वानखेड़े दलित हैं। वे दलित समाज से आते हैं। उन पर जानबूझ कर रोज आरोप लगाए जा रहे हैं। उनपर आरोप लगाकर पूरे दलित समाज को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। हमारी पार्टी समीर वानखेड़े के साथ खड़ी है। उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचने देंगे। केन्द्रीय मंत्री से मिलने के लिए क्रांति के अलावा समीर के पिता ध्यानदेव वानखेड़े (Dhyandev Wankhede) भी पहुंचे थे।

आठवले ने कहा, आरपीआई की ओर से मैं नवाब मलिक से कहना चाहता हूं कि समीर और उसके परिवार को बदनाम करने की साजिश बंद करो। अगर वह कह रहे हैं कि समीर मुसलमान हैं तो वह भी मुसलमान हैं। तो फिर क्यों आरोप लगा रहे हैं? समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति ने कहा, हम आज यहां आए थे। रामदास आठवले ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि नवाब मलिक एक दलित की सीट छीन रहे हैं। वे हमारे साथ खड़े हैं, उन्हें हर दलित की चिंता है। अभी तक नवाब मलिक के सभी आरोप गलत साबित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button