ताज़ा ख़बर

क्रूज ड्रग्स मामला: आर्थर रोड जेल में बंद आर्यन खान की जमानत पर आज कोर्ट करेगी फैसला

मुंबई। मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले (mumbai cruise drugs case) में मुंबई के आर्थर रोड जेल (Arthur Road Jail in Mumbai) में सजा काट रहे शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत पर आज फैसला आ सकता है। इससे पहले 14 अक्टूबर को हुई सुनवाई के बाद जज ने फैसला सुरक्षित रख लिया था, लेकिन आज आर्यन के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो सकता है। एनडीपीएस की विशेष अदालत (NDPS special court) आर्यन खान की जमानत पर अपना फैसला सुनाएगी।

बता दें कि आर्यन खान को एनसीबी ने 3 अक्टूबर को मुंबई तट पर कॉर्डेलिया क्रूज जहाज (cordelia cruise ship) पर एक रेव पार्टी (rave party) में छापेमारी के दौरान NCB ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 7 अक्टूबर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इस मामले में एनसीबी की टीम ने आर्यन खान समेत सात अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया था।

उभरती एक्ट्रेस संग नशे को लेकर आर्यन के चैट्स
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक क्रूज ड्रग पार्टी केस में आर्यन खान के साथ बॉलीवुड की एक उभरती हुई एक्ट्रेस (rising actress) की चैट भी एनसीबी को मिली है। चैट्स (chats) में नशे को लेकर बातचीत हो रही थी। कोर्ट में बहस के दौरान एनसीबी की टीम ने आरोपियों के जो चैट्स अदालत को सौंपे हैं उनमें आर्यन के साथ इस एक्ट्रेस की चैट्स भी शामिल हैं। इसके अलावा आर्यन के कुछ ड्रग पेडलर के साथ भी चैट्स अदालत को सौंपे गए थे।





आर्यन खान के साथ सात अन्य लोगों को गिरफ्तार लोगों में मुनमुन धमेचा, अरबाज मर्चेंट, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, गोमित चोपड़ा, नूपुर सतीजा और विक्रांत छोकर के नाम शामिल हैं। मामले में जांच कर रही एजेंसी के अधिकारियों ने बताया था कि उन्होंने छापेमारी के दौरान 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस, एमडीएमए (एक्स्टसी) की 22 गोलियां और 1.33 लाख रुपये नकद जब्त किए थे।

वहीं, आर्यन खान की जमानत याचिका में उनके वकील ने कहा कि वह “निर्दोष है और उसने कोई अपराध नहीं किया है। याचिका में यह भी कहा गया है कि यह एक स्वीकृत स्थिति है कि आर्यन खान से कोई वसूली नहीं हुई है और एनसीबी के कब्जे में उसके खिलाफ कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button