व्यापार

7.41 अरब डॉलर पर पहुंच गया देश का निर्यात

नयी दिल्ली। बीते सप्ताह को लेकर अच्छी खबर है। देश का निर्यात (Export from India) एक से सात अगस्त के दौरान 50.45 प्रतिशत बढ़कर 7.41 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वाणिज्य मंत्रालय (Ministry of Commerce) के अस्थायी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

इंजीनियरिंग सामान(Engineering Goods) , रत्न (Gems)एवं आभूषणों (Jewellery) का निर्यात अच्छा रहने से कुल निर्यात बढ़ा है।

आंकड़ों के अनुसार एक से सात अगस्त के दौरान आयात (Import) भी 70 प्रतिशत बढ़कर 10.45 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस तरह व्यापार घाटा तीन अरब डॉलर रहा।

समीक्षाधीन अवधि में इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात 63 प्रतिशत बढ़कर 83.4 करोड़ डॉलर रहा। इसी तरह रत्न एवं आभूषणों का निर्यात 121 प्रतिशत बढ़कर 41.8 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात 14.5 प्रतिशत बढ़कर 52.2 करोड़ डॉलर रहा।

हालांकि, इस दौरान लौह अयस्त, खली तथा तिलहन के निर्यात में गिरावट आई।

एक से सात अगस्त के दौरान देश का कच्चे तेल (Crude Oil) का आयात 141 प्रतिशत बढ़कर 1.80 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक्स सामान (Electronic Goods) का आयात 31 प्रतिशत बढ़कर 30.8 करोड़ डॉलर रहा।

समीक्षाधीन अवधि में सोने का आयात 12.48 प्रतिशत घटकर 10 करोड़ डॉलर रह गया।

इस दौरान अमेरिका को निर्यात 48.4 प्रतिशत बढ़कर 46.27 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) (UAE) को निर्यात 70 प्रतिशत बढ़कर 20.97 करोड़ डॉलर और सऊदी अरब को 180 प्रतिशत बढ़कर 16.4 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button