प्रमुख खबरें

अब साइप्रस में मिला ओमिक्रॉन और डेल्टा का मिश्रित डेल्टाक्रॉन, कितना होगा घातक किसी नहीं पता

नई दिल्ली। दुनिया भर में पिछले दो सालों से कोरोना महामारी (corona pandemic) का कहर जारी है। इस बीच कोरोना के नए-नए वैरिएंट भी सामने आते जा रहे हैं। पहले डेल्टा (delta) फिर ओमिक्रॉन (Omicron) का नया वैरिएंट मिला। इनकी दहशत के बीच अब एक और नया वैरिएंट सामने आया है। खबर के मुताबिक साइप्रस के एक शोधार्थी (a research scholar from Cyprus) ने इस नए स्ट्रैन डेल्टाक्रॉन (new strain deltacrown) का पता लगाया है, जिसके ओमिक्रॉन और डेल्टा वैरिएंट का सम्मिलित रूप होने का दावा किया गया है।

साइप्रस यूनिवर्सिटी के जीव विज्ञान के प्राध्यापक लियोन्डियोस कोस्ट्रिक्स (leondios costrix) का इसे ‘डेल्टाक्रॉन’ नाम दिया गया है, क्योंकि इसके ओमिक्रॉन जैसे आनुवंशिक लक्षण हैं और डेल्टा जैसे जीनोम हैं। रिपोर्ट के अनुसार साइप्रस में डेल्टाक्रॉन के अब तक 25 मरीज पाए गए हैं। हालांकि यह वैरिएंट कितना घातक है और इसका क्या असर होगा, यह अभी कहना जल्दबाजी होगी।





बता दें कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन अब तक का सबसे तेजी से फैलने वाला कोरोना वैरिएंट बताया गया है, और यह वैरिएंट कई देशों में कहर भी बरपा रहा है। जबकि डेल्टा ने पिछले साल कई देशों में कहर बरपाया था। ऐसे में इनके मिले-जुले नए वैरिएंट के क्या खतरे होंगे, इसका अनुमान कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर को देखक लगाया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button