मध्यप्रदेश

डेंगू से जंग जीतने में जुटे शिवराज, मप्र में शुरू किया डेंगू से जंग-जनता के संग का अभियान

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने आज राजधानी से राज्यव्यापी डेंगू महा-अभियान (Statewide Dengue Campaign) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि डेंगू से जंग-जनता के संग (Fight against dengue – with the people) का अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। हम सभी जगह डेंगू नियंत्रित करने में सफल होंगे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान पलकमति परिसर पहुंचकर डेंगू जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

शिवराज ने आगे कहा है कि मैं CM के रूप में नहीं आपके परिवार के सदस्य के रूप में यह आत्मीय अपील करने आया हूं कि डेंगू के बारे में सतर्कता रखें, बचाव के उपाय अपनाते रहे। कोरोना (Corona) का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन (100% vaccination) करवाएं। कोरोना की सावधानियों को अपनाना जारी रखें। राज्य सरकार और उसकी एजेंसियां निरंतर सक्रिय हैं। हमने प्रदेश में जैसे कोरोना का नियंत्रण किया है वैसे ही जनता के सहयोग से हम डेंगू को भी हराएंगे। डेंगू हारेगा मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) जीतेगा।

हम तीसरी लहर को रोकने में सफल होंगे
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अभी हम यह कहने की स्थिति में हैं कि प्रदेश में कोरोना नियंत्रण (corona control) में है। आज पूरे प्रदेश में केवल 8 पॉजीटिव केस आए हैं। ईश्वर की कृपा और प्रदेशवासियों के सहयोग से हम तीसरी लहर (Third wave) को रोकने में सफल होंगे। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि गणेशोत्सव तथा अन्य सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रमों में मास्क लगाने तथा कोरोना वायरस की अन्य सावधानियों का पालन करना जारी रखें।

वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने की अपील
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना का टीका लगवाना आवश्यक है। यह जिंदगी का डोज है। भोपाल में दूसरा डोज केवल 40% लोगों को लगा है। अभी भी 60% लोग बाकी हैं। पहला डोज भी 94% लोगों को लोगों लग चुका है, अभी 6% लोग पहले डोज से वंचित हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने 18 वर्ष आयु से ऊपर के सभी लोगों से करबद्ध प्रार्थना की कि वे प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन करवाए।

डेंगू नियंत्रण के लिए नगर निगम तथा शासकीय एजेंसियां सक्रिय
चौहान ने कहा कि प्रदेश में डेंगू का प्रकोप बढ़ा है। डेंगू और मलेरिया (Dengue and Malaria) जैसी बीमारियों से सतर्कता और सजग रहकर बचा जा सकता है। डेंगू, मच्छर से होता है। मच्छर का लार्वा ऐसी जगहों पर पनपता है जहाँ पानी भरा हो। अत: हमें जल-जमाव के बारे में सतर्क रहना है। नगर निगम तथा शासकीय एजेंसियाँ, सड़कों, गड्ढों आदि में भरे पानी के जमाव को रोकने और लार्वा को नष्ट करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। नगर निगम, नगरीय निकायों द्वारा फागिंग, दवा छिड़कने, लार्वा खाने वाली मछली डालने जैसे कार्य निरंतर जारी है। प्रदेश में मंदसौर, जबलपुर, इंदौर, रतलाम आदि में डेंगू के अधिक प्रकरण आए हैं। पूरे प्रदेश में सतर्कता की आवश्यकता है।

हम कोरोना की तीसरी लहर को रोकने में सफल होंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म-दिवस 17 सितंबर को प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन महा-अभियान (corona vaccination campaign) चलाया जाएगा। हमें सितंबर माह के अंत तक प्रदेश के सभी पात्र व्यक्तियों को वैक्सीन का प्रथम डोज और दिसंबर अंत तक वैक्सीन के दोनों डोज लगवाना सुनिश्चित करना है। सभी प्रदेशवासियों के वैक्सीनेशन और कोरोना की सावधानियाँ बरतने से हम कोरोना की तीसरी लहर को रोकने में सफल होंगे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button