प्रमुख खबरें

सिद्धू के आगे फिर झुके चन्नी: देर रात डीजीपी इकबाल सिंह को पद से हटाकर चट्टोपध्याय को सौंपी जिम्मेदारी

चंडीगढ़। पंजाब की चन्नी सरकार (Channi government of Punjab) पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (State Congress President Navjot Singh Sidhu) एक बार फिर हावी हो गए हैं। उनके दबाव के आगे झुकते हुए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Chief Minister Charanjit Singh Channi) ने बड़ा फैसला लिया है। चन्नी ने गुरुवार देर रात मौजूदा कार्रवाहक डीजीपी इकबाल प्रीत सिंह सहोता (Acting DGP Iqbal Preet Singh Sahota) को बदल कर उनकी जगह सिद्धार्थ चट्टोपध्याय (Siddharth Chattopadhyay) को कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त कर दिया है। बता दें कि जबसे सहोता की नियुक्ति डीजीपी के पद पर हुई तभी से सिद्धू उनका विरोध कर रहे थे।

चट्टोपाध्याय ही सिद्धू की पसंद थे लेकिन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपनी पसंद के इकबाल प्रीत सहोता को डीजीपी की जिम्मेदारी सौंपी थी। जिसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से इस्तीफा भी दे दिया था। हालांकि बाद में हाईकमान (high command) के कहने पर सिद्धू मान गए थे। इस नियुक्ति के बाद ड्रग्स और बेअदबी के मामले में पंजाब पुलिस से ताबड़तोड़ कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं इससे पहले एपीएस देयोल (APS Deol) को भी बदल कर डीएस पटवालिया (DS Patwalia) को एडवोकेट जनरल नियुक्त (appointed advocate general) किया गया था। वह भी सिद्धू की ही पसंद हैं।





तत्काल प्रभाव से आदेश लागू
पंजाब सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को नौ आईपीएस अधिकारियों के नाम का एक पैनल भेजा है। यूपीएससी से नाम शॉर्टलिस्ट होने के बाद पंजाब में नए DGP की नियमित नियुक्ति की जाएगी। तब तक सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को पुलिस महानिदेशक का काम सौंपा गया है। पंजाब सरकार ने अधिसूचना में कहा है कि आईपीएस अधिकारी इकबाल प्रीत सिंह सहोता (1988) को विशेष डीजीपी सशस्त्र बटालियन (जालंधर) नियुक्त किया गया है। वहीं 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को पंजाब का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। चट्टोपाध्याय अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button