ताज़ा ख़बर

25 पैसा और बढ़े डीजल के दाम, पेट्रोल की कीमतें यथावत 

नयी दिल्ली ।  डीजल (Diesel) कीमतों में रविवार को 25 पैसे प्रति लीटर की और बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, पेट्रोल (Petrol) के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों (Petroleum Companies) ने तीन सप्ताह तक कीमतों में बदलाव नहीं किया था। उसके बाद से डीजल कीमतों में यह दूसरी बढ़ोतरी है।

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार दिल्ली(Delhi) में डीजल अब 89.07 रुपये प्रति लीटर हो गया है। मुंबई (Mumbai) में यह 96.68 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं।

दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये लीटर और मुंबई में 107.26 रुपये लीटर है।

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों….इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी)(Indian Oil Corporation) (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) (Bharat Petroleum Corporation) (BPC)और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) (Hindustan Petroleum Corporation) (BPCL) ने 24 सितंबर से कीमतों में दैनिक आधार पर संशोधन फिर शुरू किया है। पांच सितंबर से कीमतों में बदलाव नहीं किया गया था। 24 सितंबर को डीजल के दाम 20 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए थे। उस दिन भी पेट्रोल कीमतों में बदलाव नहीं हुआ था।

वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल (Crude Oil) 77.50 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। इस सप्ताह कच्चे तेल के दाम दो प्रतिशत चढ़े हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button