ताज़ा ख़बर

देश में बढ़ती महंगाई पर राहुल का तंज: काश मोदी सरकार के पास देश की जनता के लिए होता एक संवेदनशील दिल

नई दिल्ली। त्योहारों के सीजन (festive season) में महंगाई की मार Effect of inflation() झेल रही जनता की बात करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार (Modi government) पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि मोदी सरकार के पास इस देश की जनता (country folk) के लिए संवेदनशील दिल नहीं है। राहुल गांधी ने ट्वीट (Tweet) कर कहा कि कल दिवाली (Diwali) है, महंगाई चरम पर है, व्यंग्य की बात नहीं है। काश मोदी सरकार के पास देश की जनता के लिए एक संवदेनशील दिल (sensitive heart) होता।

राहुल गांधी और कांग्रेस (Congress) ने सरकार पर पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) पर टैक्स के नाम पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। बता दें कि देश में पेट्रोल-डीजल के दामों पर तेल कंपनियां हर दिन बढ़ोतरी कर रही है, जिसके कारण देश के कई राज्यों में पेट्रोल के दाम 110 के पार पहुंच गया है। जबकि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में 120 रुपए पर बिक रहा है। इसके साथ केन्द्र सरकार ने व्यवसायिक गैस सिलंडरों (commercial gas cylinder) में एक साथ 266 रुपए की बड़ी बढ़ोतरी महंगाई का नया बम फोड़ दिया है।

वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) ने भी केन्द्र सरकार की जमकर आलोचना की है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने महंगाई को दिवाली के तोहफे के तौर पर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव (nectar festival of freedom)’ पेट्रोल, डीजल और LPG की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि के लिए याद किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवाली से ठीक तीन दिन पहले मोदी सरकार ने कॉमर्सियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 266 रुपये की बढ़ोतरी कर मिठाई को महंगा करने की व्यवस्था की है।





इससे पहले सोमवार को, कांग्रेस नेता ने केंद्र पर निशाना साधा था और नागरिकों से पिकपॉकेट से सावधान रहने को कहा था। उन्होंने एक ट्वीट में हैशटैग “#TaxExtortion”का इस्तेमाल करते हुए कहा, पॉकेटमारों से सावधान। पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने अपने ट्वीट के साथ एक समाचार रिपोर्ट का हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि कुछ राज्यों में पेट्रोल की कीमतें 120 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई हैं और केंद्र ने 2018-19 में 2.3 लाख करोड़ रुपये और 2017-18 में 2.58 लाख करोड़ रुपये इंधन पर लगाए गए करों से एकत्र किए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button