ताज़ा ख़बर

एक्शन में सरकार: किसने किया पीएम मोदी का ट्विटर एकाउंट हैक, पता लगाने में जुटी यह खास टीम

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के ट्विटर अकाउंट (twitter account) को शनिवार देर रात हैकर्स (hackers) ने हैक कर तीन मिनट के भीतर दो ट्वीट कर दिए। ये ट्वीट (Tweet) देर रात करीब 2.11 बजे से 2.15 के बीच किए गए। इसकी जानकारी स्वयं PMO की ओर से दी गई है। जिसके बाद सरकार एक्शन में आ गई है। अकाउंट किसने हैक किया? इसकी जांच के लिए सरकार लेटेस्ट टेक्नोलॉजी (latest technology) का इस्तेमाल कर रही है। जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा इसकी जांच के लिए गठित की गई विशेष टीम लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के जरिए हैकर्स का पता लगाएगी।

पीएमओ ने ट्वीट किया, ‘पीएम नरेंद्र मोदी का ट्विटर हैंडल कुछ देर के लिए हैक हुआ। यह मामला ट्विटर के सामने उठाया गया है और अकाउंट को भी तुरंत ही रीस्टोर कर के सुरक्षित कर दिया गया है। हैक किए जाने के कुछ मिनटों में शेयर हुए ट्वीट पर ध्यान न दें। सूत्रों के अनुसार हैकर्स का पता लगाने के लिए इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम को लगाया गया है और वह इसके सोर्स का पता लगाने का कोशिश कर रही है। हैकिंग का पता लगाने के लिए यह टीम लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है।

हैकिंग की तह तक जाने के लिए टीम लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है। इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (Indian Computer Emergency Response Team) केंद्र सरकार की एजेंसी है जो मिनिस्ट्री आफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी (ministry of electronics and information technology) के अधीन काम करती है। इसका काम भारत सरकार की हैकिंग और फिशिंग जैसे साइबर खतरों से निपटना है। ये एजेंसी भारतीय इंटरनेट डोमेन (indian internet domain) की सुरक्षा संबंधी काम भी देखती है।





बता दें कि अकाउंट से किए गए बेकार ट्वीट्स अब डिलीट कर दिए गए हैं। पीएम मोदी के ट्विटर पर 2.34 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद भारत में #Hacked हैशटैग ट्रेंड करने लगा। हालांकि, अब हैंडल से हैकरों द्वारा किए गए ट्वीट को डिलीट कर दिया गया है लेकिन कुछ यूजरों ने इसके कथित स्क्रीनशॉट (screenshot) शेयर किए हैं, जिसमें लिखा गया है कि भीरत ने कानूनी तौर पर बिटकॉइन को मान्यता दे दी है।

रात 2.11 बजे हुआ था अकाउंट हैक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आधिकारिक ट्विटर हैंडर @narendramodi देर रात हैक हो गया था। रात 2 बजकर 11 मिनट पर इससे एक ट्वीट किया गया जिसमें दावा किया गया, ‘भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन ()bitcoin को कानूनी मान्यता दे दी है और सरकार भी 500 बिटकॉइन खरीदकर लोगों को बांट रही है।’ दो मिनट बाद ही इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया और फिर 2 बजकर 14 मिनट पर इसी तरह का एक और ट्वीट किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button