ताज़ा ख़बर

पश्चिम बंगाल के दोमोहानी में बेपटरी हुई बीकानेर एक्सप्रेस, हादसे में 5 की मौत, 40 से अधिक घायल

जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दोमोहानी में गुरुवार को पटना से गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस (Bikaner Express) के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। शुरूआती जानकारी के मुताबिक, ट्रेन के पांच से छह डिब्बे पटरी से उतरे और ट्रैक के पास ही पलट गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दुर्घटना में 5 यात्रियों की मौत (5 passengers killed) हो गई है। वहीं, 40 से अधिक घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस प्रशासन समेत जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य शुरू कर दिया है।

हादसे के शिकार लोगों को ट्रेन की बोगियों से निकालने के बाद स्थानीय अस्पताल भेजा जा रहा है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने भी इस हादसे पर बयान जारी किया। बताया गया है कि हादसा शाम करीब पांच बजे हुआ। घटना में ट्रेन के करीब 12 डिब्बों पर असर पड़ा। DRM और SDRM दुर्घटना-राहत ट्रेन और मेडिकल वैन के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। इसके अलावा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) खुद शुक्रवार सुबह घटनास्थल पहुंचेंगे।

बताया जा रहा है कि वहां और पास के किसी भी स्टेशन पर कोई ठहराव नहीं था। इसलिए फौरन मदद के लिए बचाव दल को आने में समय लगा। हालांकि, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और NDRF की 2 टीमों समेत स्थानीय बचाव अभियान दल मौके के लिए निकल चुके हैं। जानकारी के मुताबिक जिस वक्त यह ट्रेन हादसा हुआ उस वक्त पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee() कोरोनावायरस के हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ चर्चा कर रही थीं।

हादसे की जानकारी मिलते ही सीएम ने अधिकारियों से राहत-बचाव कार्य तेज करने के लिए कहा है। साथ ही कोलकाता से इस घटना पर नजर रखने की बात भी कही है। वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे। मामूली रूप से घायल होने पर 25,000 रुपये दिए जाएंगे। उच्च स्तरीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button