विदेश

मेक्सिकों में भीषण हादसा: भीड़ वाली जगह पर घुसा बेकाबू ट्रक, पैदल जा रहे 100 से अधिक को कुचला, 53 की गई जान

नई दिल्ली। अमेरिकी देश मेक्सिको (american countries mexico) के दक्षिण हिस्से में गुरुवार देर रात भीषण हादसा (horrific accident) हो गया है। इस भीषण हादसे में अभी तक 50 से अधिक लोगों की मौत (more than 50 people died) हो चुकी है, जबकि इतने ही लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा यह भीषण हादसा उस वक्त हुआ जब एक भीड़ वाली जगह पर एक ट्रक बेकाबू (truck uncontrollable) होकर पलट गया। बताया यह भी जा रहा है कि इस ट्रक में 100 से अधिक लोग मौजूद थे। इनमें ज्यादातर मध्य अमेरिकी (Central American) देशों के प्रभावी थे। यह दर्दनाक हादसा चिायापास राज्य की राजधानी जाने वाली सड़क पर हुआ है। मौतों का आंकड़ा और भी बढ़ने की उम्मीद है।

मिल रही जानकारी के अनुसार हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। बता दें कि मध्य अमेरिकी देशों की गरीबी और हिंसा से भरे माहौल से निकलने के लिए प्रवासी मेक्सिको के रास्ते अमेरिकी सीमा (US border) पर पहुंचने की कोशिश करते हैं। इस भीषण हादसे में करीब 40 घायलों को गंभीर घायल हुए हैं। मेक्सिको में मालवाहक ट्रकों के लिए दक्षिणी मेक्सिको में प्रवासी-तस्करी अभियानों में इतने सारे लोगों को ले जाना असामान्य नहीं है।





घटनास्थल की तस्वीरों में पीड़ितों को फुटपाथ पर और ट्रक के माल डिब्बे के अंदर बिखरा हुआ दिखाया गया है। चियापास राज्य नागरिक सुरक्षा कार्यालय के प्रमुख लुइस मैनुअल मोरेनो (Head of Security Office Luis Manuel Moreno) ने बताया कि मरने वालों और घायलों में ज्यादातर मध्य अमेरिका के अप्रवासी हैं, हालांकि उनकी राष्ट्रीयता की अभी पुष्टि नहीं हुई। मोरेनो ने बताया कि बचे हुए लोगों में से कुछ ने कहा कि वे पड़ोसी देश ग्वाटेमाला से हैं।

मोरेनो ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ट्रक इंसानों के भारी वजन के कारण पलट गया और जैसे ही वाहन उसके ऊपर से गिरा, वह स्टील के पैदल पुल से टकरा गया। गौरतलब है कि हाल ही में मेक्सिकन अधिकारियों ने प्रवासियों को अमेरिकी सीमा की ओर बड़े समूहों में जाने से रोका था, लेकिन प्रवासी तस्करी का गुप्त और अवैध प्रवाह जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button