ताज़ा ख़बर

टी-20 वर्ल्ड कप का असली रोमांच आज से: दो प्रतिद्वंद्वी टीमें आस्ट्रेलिया और द. अफ्रीका होंगी सामने सामने

अबू धाबी। टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) में सुपर-12 मुकाबलों का असली रोमांच आज से शुरू होगा। आबूधाबी (Abu Dhabi) में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में दो प्रतिद्वंद्वी टीमें आस्ट्रेलिया (Australia) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) सामने सामने होंगी। यह मैच आज दोपहर 3.30 बजे आबूधाबी के शेख जायेद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में खेला जाएगा। बता दें कि यह दोनों टीमें ऐसी हैं जो अब टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा नहीं कर पाई हैं। अब आज दोनों ही टीमें जीत के साथ शानदार शुरुआत करने की कोशिश करेंगी।

आस्ट्रेलिया के लिए हालांकि चिंताएं ज्यादा हैं, जिसे यहां पहुंचने से पहले बांग्लादेश (Bangladesh), वेस्टइंडीज (West Indies), न्यूजीलैंड (New Zealand), भारत (India) और इंग्लैंड (England) ने द्विपक्षीय T-20 सीरीज में हराया है। इस दौरान आस्ट्रेलिया सिर्फ 5 जीत हासिल कर सका और 13 में उसे हार का सामना करना पड़ा। इसमें ज्यादातर मैचों में हालांकि टीम में कई मुख्य खिलाड़ी शामिल नहीं थे ऐसे में उन खिलाड़ियों को तैयारी का पूरा मौका नहीं मिला।

वहीं आस्ट्रेलिया के एक और सबसे ज्यादा चिंता की बात है कि उसके सबसे खतरनाक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) का फॉर्म में न होना। बता दें कि IPL के दूसरे चरण शुरुआती दो टूर्नामेंट में जीरो पर आउट हुए थे, जिसके कारण उनको टीम से भी बाहर होना पड़ा था। उनकी खराब लय विश्व कप से पहले अभ्यास मैचों में भी जारी रही। उन्होंने दो मैचों में शून्य और एक रन की पारी खेली. टीम को हालांकि उम्मीद है कि वह विश्व कप में अभियान शुरू होते ही लय हासिल कर लेंगे।





साउथ अफ्रीका की टीम झोंकेगी अपनी ताकत
वहीं दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका की टीम गत चैम्पियन वेस्टइंडीज, आयरलैंड और श्रीलंका को द्विपक्षीय सीरीज में हराकर यहां पहुंची है। टीम ने अपने दोनों अभ्यास मैचों को भी जीता। दक्षिण अफ्रीका की टीम में हालांकि पहले की टीमों की तरह बड़े खिलाड़ी नहीं है, इसलिए टूनार्मेंट जीतने की उम्मीद कम है। ऐसे में खिलाड़ी दबाव के बिना खेलेंगे।

दोनों टीमों का स्क्वॉड
आस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस (उप कप्तान), जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, डब्ल्यू मुलडर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रस्सी वान डर डसेन।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button