खेल

टी-20 सीरीज: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने आज मैदान में उतरेगी Team India, कोहली से भी होगी उम्मीद

कोलकाता। वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया (team india) आज शुक्रवार को उसी के खिलाफ दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच  (second t20 international match) में जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी और तीन मैचों की श्रृंखला में 2.0 की बढ़त लेना चाहेगी। तो वहीं भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Star batsman Virat Kohli) से फॉर्म वापस लौटने की भी उम्मीद होगी। दरअसल विराट कोहली एक दिवसीय श्रृंखला के दौरान पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे और T-20 के पहले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे।

वहीं भारत के दौरे पर आई वेस्टइंडीज की टीम अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है और तीन वनडे तथा पहले टी20 में भारत को जीत दर्ज करने के लिए अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी। कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की अगुआई वाली वेस्टइंडीज की टीम से उम्मीद होगी कि वे अपने पसंदीदा टी20 प्रारूप में भारत को बाकी बचे मैच में चुनौती दे पाएंगे विशेषकर यह देखते हुए कि टीम स्वदेश में इंग्लैंड को 3-2 से हराकर यहां आई है।

बता दें कि इससे पहले बुधवार को खेले गए पहले टी20 में भारत ने छह विकेट की आसान जीत दर्ज की। भारत अगर मौजूदा श्रृंखला जीतता है तो टीम इंडिया का नियमित कप्तान नियुक्त होने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में टीम लगातार तीसरी श्रृंखला जीतेगी। टीम की एकमात्र चिंता कोहली की फॉर्म है। वह अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 08, 18, 00 और 17 रन बनाए पाए हैं और टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।





रोहित को पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी के महत्व के बारे में पता है और उन्होंने पहले टी20 में 19 गेंद में 40 रन की पारी खेली और इस दौरान ओडियन स्मिथ के ओवर में 22 रन बटोरे। रोहित के सलामी जोड़ीदार इशान किशन लय में नहीं दिखे और उन्हें रन बनाने के लिए जूझना पड़ा। पावर प्ले में भारत के 58 रन में से अधिकांश रन रोहित के बल्ले से निकले जिससे भारत 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जल्दी जल्दी तीन विकेट गंवाने के बावजूद हमेशा अच्छी स्थिति में रहा। हालांकि कोहली के पास बड़ी पारी खेलने का शानदार मौका था लेकिन वह 13 गेंद में 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

टीम इस प्रकार है:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, रुतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव और हरप्रीत बरार।

वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फैबियन एलेन, डेरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमीनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रेंडन किंग, रोवमैन पावेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, काइल मायर्स और हेडन वॉल्श जूनियर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button