खेल

टी-20 सीरीज: आज रांची में अजेय बढ़त लेना चाहते हिटमैन, किवियों के लिए करो या मरो का मुकाबला

रांची। टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में असफल रहने के बाद टीम इंडिया (Team India) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टी-20 सीरीज (T20 series) में शानदार आगाज किया है। पहला मैच जयपुर में जीतने के बाद अब कोच राहुल द्रविड़ (Coach Rahul Dravid) और कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) के नेतृत्व में टीम रांची पहुंच गई है। इस बीच आज होने वाले मैच में कप्तान रोहित शर्मा कोई ढिलाई न बरतते हुए सीरीज में 2.0 की अजेय बढ़त लेकर तीसरे मैच में युवा खिलाड़ियों (young players) के लिए मौका बढ़ाना चाहेंगे।

हालांकि टीम इंडिया के लिए यह मैच इतना आसान नहीं होगा, क्योंकि कीवी टीम वापसी करने के लिए मशहूर है। अपने नियमित कप्तान केन विलियमसन की गैर मौजूदगी में खेल रही न्यूजीलैंड की टीम इस आज के मैच में वापसी करने के लिए पूरी ताकत लगाएगी और सीरीज का नजीता कानपुर (Kanpur) में होने वाले तीसरे मैच में करना चाहेगी। हालांकि रांची के मैदान में जिस तरह से भारतीय टीम का आंकड़ा है, उस हिसाब से न्यूजीलैंड के लिए यह बिलकुल आसान नहीं रहने वाला है।

पहले टी20 में टीम इंडिया की जीत में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन और डेथ ओवरों में गेंदबाजों की नियंत्रित गेंदबाजी की अहम भूमिका रही। इस जीत के साथ भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी प्रारूपों में लगातार सात हार के क्रम को भी तोड़ दिया। ढाई हफ्ते के जरूरी ब्रेक से पहले रोहित रांची में ही सीरीज जीतना चाहेंगे, जिससे कि कोलकाता में अंतिम मैच में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सके।

बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की संभावना कम
निचला मध्यक्रम कप्तान रोहित के लिए चिंता का विषय है और ऐसे में देखना होगा कि क्या वह बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकते हैं। खिलाड़ियों को अधिक मौका देने की प्रतिबद्धता जता चुके रोहित के हालांकि सिर्फ एक मैच के बाद बल्लेबाजी क्रम में छेड़छाड़ की संभावना कम है। न्यूजीलैंड की पारी के अंतिम ओवर में मिशेल सेंटनर के शॉट पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को हाथ में चोट लगी थी और उनका खेलना संदिग्ध है। शाम के समय ओस की भूमिका अहम हो सकती है, इसलिए टॉस एक बार फिर दोनों टीम के लिए महत्वपूर्ण होगा।





 नंबर-3 पर फिर चमकेंगे सूर्यकुमार!
मौजूदा सीरीज से विराट कोहली (Virat Kohali) को आराम दिया गया है और उनकी गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव  (Suryakumar Yadav) ने तीसरे नंबर बल्लेबाजी के मौके का पूरा फायदा उठाते हुए 42 गेंद में 62 रन बनाए। नभारतीय टीम आसान जीत की ओर से बढ़ रही थी, लेकिन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने निराश किया जिससे मुकाबला थोड़ा करीबी हो गया। मेजबान टीम ने हालांकि बल्लेबाजी के दौरान कभी मैच से नियंत्रण नहीं खोया।

कीवियों को रोकेंगे भुवनेश्वर और अश्विन
एक अन्य सकारात्मक पक्ष सीनियर गेंदबाजों भुवनेश्वर कमार और रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन रहा। कुछ अनुभवहीन गेंदबाजों ने जहां रन लुटाए वहां इन दोनों ने सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी की। पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप मुकाबले में खराब प्रदर्शन के बाद अंतिम एकादश से बाहर किए गए भुवनेश्वर को रोहित और राहुल के नेतृत्व में नए प्रबंधन ने मौका दिया है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं –
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट और ईश सोढ़ी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button