ताज़ा ख़बर

कोरोना पर दूसरा प्रहार: देश भर में आज से शुरू हुआ 15+ का टीका, अब तक इतने लाख ने कराया रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली। देश में अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण (corona infection) और ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variants) के केसों के बीच एक राहत भरी खबर है। देश में आज  सोमवार से 15-18 साल के किशोरों के लिए टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) शुरू हो गया है। अभिभावक अपने बच्चे (Children) को लेकर टीकाकरण केंद्र पर पहुंचने लगे हैं। इसके लिए कोविन प्लेटफॉर्म (covin platform)पर रविवार शाम तक इस उम्र के बच्चों को टीका लगवाने के लिए 8 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया  (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को टीकों के घालमेल से बचने के लिए 15-18 आयु वर्ग के लिए अलग टीकाकरण केंद्र, अलग कतारें, अलग सत्र स्थल और अलग टीकाकरण दल बनाने की सलाह दी है। बता दें कि भारत के औषधि महानियंत्रक ने कुछ शर्तों के साथ 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के कोवैक्सिन (covaxin) को आपातकालीन उपयोग की अनुमति दी है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले ही साफ कर दिया है कि 15-18 साल के बच्चों को कोवैक्सिन दी जाएगी।

दिशानिर्देशों का सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए, मांडविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रमुख सचिवों तथा स्वास्थ्य संबंधी अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ आॅनलाइन बातचीत की। इस श्रेणी के लाभार्थियों के लिए पंजीकरण शनिवार को शुरू हुआ। दिशा निदेर्शों के अनुसार, वे कोविन पर पहले से बने अकाउंट के जरिए खुद आनलाइन पंजीकरण (online registration) कर सकते हैं या अलग मोबाइल नंबर के जरिए नया अकाउंट बनाकर पंजीकरण कर सकते हैं।

दिल्ली में 9 बजे से शुरू होगा टीकाकरण
आज से शुरू हुए 15+ के वैक्सीनेशन के लिए दिल्ली में 9 बजे से टीकाकरण शुरू हो गया है। दिल्ली में 159 सेंटर्स पर बच्चों को कोविड टीका लगाया जाएगा। इनकी लिस्ट दिल्ली स्टेट हेल्थ मिशन ने जारी की है। इनमें ज्यादातर वैक्सीनेशन सेंटर वही हैं, जहां पहले से ही कोवैक्सिन के डोज लगाए जा रहे थे। दिल्ली के सभी 11 जिलों में ऐसे वैक्सीनेशन सेंटर्स बनाए गए हैं. इसमें सरकारी अस्पतालों, डिस्पेंसरी, पॉलिक्लिनिक और दिल्ली सरकार और नगर निगम के स्कूलों में टीका लगाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button