ताज़ा ख़बर

ममता के भतीजे को पुलिस से पंगा लेना पड़ा भारी, अभिषेक समेत 6 पर हुई एफआईआर

अगरतला। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बाद अब त्रिपुरा में भाजपा (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लिए नया सियासी अखाड़ा बनता जा रहा है। अभी हाल ही में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जो कुछ हुआ, अब उसको त्रिपुरा में भी दोहराने की तैयारी चल रही है। बीते दिनों हुए हमले को लेकर जारी आरोप-प्रत्यारोप के बीच तृणमूल कांग्रेस यानी टीएमसी सांसदों अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee), डोला सेन (Dola Sen) और पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं को त्रिपुरा की पुलिस (Tripura Police) से पंगा लेना अब भारी पड़ता नजर आ रहा है। इन सभी नेताओं के खिलाफ ‘पुलिस कर्मियों को उनकी ड्यूटी में बाधा डालने’ के आरोप में FIR दर्ज कर ली गई है।

खबर के मुताबिक, त्रिपुरा पुलिस ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के भतीजे अभिषेक बनर्जी के अलावा बंगाल के मंत्री ब्रत्य बसु (Minister Bratya Basu) और पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष (Party spokesperson Kunal Ghosh) के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि रविवार सुबह 14 टीएमसी नेताओं और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद मंत्री ब्रत्य बसु और सांसद डोला सेन के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं का एक समूह खोवाई थाने पहुंचा और फिर उसके तुरंत बाद ही अभिषेक बनर्जी भी थाने पहुंच गए। TMC नेताओं ने एडिशनल एसपी और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया। अब त्रिपुरा पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है।





क्या है मामला
बता दे कि पिछले दिनों टीएमसी के तीन युवा नेताओं, देबांग्शु भट्टाचार्य, सुदीप राहा और जया दत्ता पार्टी के काम से त्रिपुरा गए थे। इस दौरान रास्ते में रोककर इन लोगों पर हमला किया गया। युवा नेताओं ने आरोप लगाया कि उनकी कारों को अंबासा रोड पर रोका गया और हमला किया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अगरतला के बाद धर्मनगर में गोलियां चलाई गईं और एक TMC कार्यालय में तोड़फोड़ की गई। इसके बाद त्रिपुरा पहुंचे अभिषेक बनर्जी को भी काले झंडे दिखाए गए। आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ता ने उनकी कार पर डंडे से हमला किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button