ताज़ा ख़बर

जेएनयू में फिर हिंसक झड़प: एक दर्जन से अधिक छात्र हुए घायल, एबीवीपी ने AISA पर लगाया यह आरोप

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्यों और वाम गठबंधन आल इंडिया स्टूडेंड एसोसिएशन (AISA) व एसएफआई के बीच एक बार फिर ठकराव की स्थिति बनी है। झड़प के दौरान ABVP ने AISA के छात्रों पर मारपीट का भी आरोप लगाया है। दोनों गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प (violent clash) में करीब एक दर्जन छात्र घायल (a dozen students injured) हुए हैं। जबकि तीन की हालत गंभीर है। छात्र संघ के सदस्यों ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। घटना की शिकायत दिल्ली पुलिस से कर दी गई है।

इस टकराव के कुछ वीडियो (Video) भी सामने आए हैं। इसमें दिख रहा है कि एक कमरे के अंदर ABVP के कार्यकर्ता बैठे हुए हैं और बाहर नारेबाजी चल रही है. ये नारेबाजी AISA से जुड़े छात्र कर रहे हैं। इनके हाथ में डफली लेकर ‘देख लिया है देखेंगे…’ और ‘कदम-कदम पर लड़ेंगे तुमसे…’ ‘एबीवीपी मुर्दाबाद (ABVP Murdabad)…’ जैसे नारे लगाते दिख रहे हैं। इसके जवाब में एबीवीपी के छात्र भी अंदर से ‘एबीवीपी जिंदाबाद..’ और ‘वंदे मातरम (Vande Matram)…’ जैसे नारे लगा रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना रविवार रात करीब 10 बजे विश्वद्यिालय के छात्र संघ कार्यालय में हुई। दोनों पक्षों के सदस्य एक दूसरे पर हिंसा शुरू करने का आरोप लगा रहे हैं। बता दें कि जेएनयू इससे पहले पहले भी विवादों में रहा है। 6 जनवरी 2020 को एबीवीपी और लेफ्ट संगठनों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। जेएनयू में पढ़नेवाले कुछ छात्र मीडिया के सामने आए। ये एबीवीपी के सदस्य थे। उन्होंने लेफ्ट संगठनों पर मारपीट के आरोप लगाए। छात्र ने कहा कि लड़ाई विंटर सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन को लेकर थी।





वहीं अब एक बार फिर एबीवीपी के छात्रों ने आरोप लगाया है की जब वो लोग यूनिवर्सिटी में मीटिंग कर रहे थे उसी दौरान एआईएसए से जुड़े छात्रों ने आकर मारपीट की। आरोप है कि कई छात्रों को चोट आई है, जिसके बाद एआईआईएमएस (AIMS) में इलाज करवाया गया. मामला 14 नवंबर रात 9 बजकर 45 मिनट का बताया जा रहा है. आरोप लगाया जा रहा है कि स्टूडेंट एक्टिविटी रूम में जब एबीवीपी की मीटिंग चल रही थी, तभी वामपंथी विचारधारा के समर्थक AISA और एसएफआई जैसे संगठनों ने उनपर हमला कर दिया।

जनवरी 2020 में भी हुई थी हिंसा
जेएनयू में 6 जनवरी 2020 को भयानक हिंसा हुई थी। उस समय टीचर्स और छात्रों ने मिलकर एक मार्च का आयोजन किया था. तभी वहां कुछ नकाबपोश लोग आए और मारपीट शुरू कर दी। कुछ नकाबपोश लोगों की तस्वीरें भी सामने आई थी। कोमल शर्मा नाम की एक लड़की की तस्वीर भी सामने आई थी, जिसके बारे में कहा गया था कि वो एबीवीपी से जुड़ी हुई है। इस मामले में वसंत कुंज थाने में केस दर्ज किया गया था। बाद में केस को क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया। इसी साल अगस्त में गृह मंत्रालय ने संसद में जानकारी दी थी कि इस हिंसा के मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button