प्रमुख खबरें

पेट्रोलियम कंपनियों ने दिया बड़ा झटका, कामर्शियल सिलेंडर में की 43.5 रुपए की बढ़ोतरी

नई दिल्ली। आज 1 तारीख को फिर पेट्रोलियम कंपनियों (petroleum companies) से आम आदमी को बड़ा झटका दिया है। आज से एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) करीब 43.5 रुपये महंगा हो गया है। राहत की बात यह है कि यह बढ़ोतरी 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) में हुई है। इससे रेस्टोरेंट, ढाबे आदि पर खाना महंगा हो सकता है। दिल्ली में बिना सब्सिडी (without subsidy) वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी भी 884.50 रुपये ही है। गौरतलब है कि पेट्रोलियम कंपनियां हर 15 दिन पर एलपीजी सिलेंडर के दाम की समीक्षा करती हैं।

बता दें कि दिल्ली में इस साल एलपीजी सिलिंडर एक जनवरी को 694 रुपया का था। लेकिन अब यह बढ़कर 884.50 रुपये का हो गया है। यानी इस साल अब तक इसमें 190.50 रुपये की तेजी आई है। मौजूदा समय में कोलकाता (Kolkata) में इसका दाम 911 रुपये, मुंबई (Mumbai) में 884.5 रुपये और चेन्नई (Chennai) में 900.5 रुपये है। गैस सिलिंडर की कीमत हर महीने बदलती है। इसकी कीमत औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक निर्धारित करते हैं।

वहीं कामर्शियल सिलेंडर की बात करें तो इंडियन आयल की वेबसाइट के अनुसार कोलकाता में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1805.5 रुपये हो गई है। पहले यह 1770.5 रुपये थी और दिल्ली में 19 किलो का कमर्श‍ियल सिलेंडर 1736.5 रुपये का हो गया है। पहले यह 1693 रुपये का था। हालांकि घरेलू उपयोग वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव न कर थोड़ी राहत दी गई है।





घरेलू सिलेंडर के दामों ने नहीं हुआ कोई बदलाव
इसके पहले एक सितंबर को रसोई गैस यानी घरेलू एलपीजी सिलेंडर (domestic lpg cylinder) के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के LPG सिलेंडर का दाम बढ़कर 884.50 रुपये हो गया था। इस सिलेंडर के दाम में इस महीने कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह आम जनता के लिए थोड़ी राहत की बात है।

सीएनजी और पीएनजी की भी बढ़ सकती हैं कीमतें
इसके पहले सरकार ने गुरुवार की शाम को नैचुरल गैस (natural gas) की कीमत में 62 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। नैचुरल गैस का उपयोग फर्टिलाइजर, बिजली उत्पादन और CNG गैस गैस तैयार करने में होता है। इस फैसले के बाद सीएनजी, PNG और फर्टिलाइजर की कीमत में भी तेजी आने के आसार हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button