ताज़ा ख़बर

ज्ञानवापी विवाद के बीच ओवैसी ने दिया नया ज्ञान- मुगलों से भारत के मुस्लिमों का नहीं था कोई नाता

नई दिल्ली। वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque of Varanasi) को लेकर चल रहे विवाद और कुतुब मीनार (Qutub Minar) का मामला भी रह-रहकर सामने आने के बीच एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM leader Asaduddin Owaisi) ने मुसलमानों के इतिहास (history of muslims) लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने  (post on facebook) कर कहा है कि भारत के (Muslims of India) मुसलमानों का मुगलों (Mughals) से कोई रिश्ता नहीं है। बता दें कि ओवैसी ने ज्ञानवापी मामले को औरंगजेब से जोड़ने पर नाराजगी जाहिर की थी।

वहीं उन्होंने यह भी सवाल किया है कि बताओ मुगल बादशाहों की बीवियां कौन थीं? उनके इस पोस्ट के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है। असदुद्दीन ओवैसी ने इससे पहले गुजरात के सूरत (Surat in Gujarat) में एक रैली को संबोधित करते हुए ये भी कहा था कि BJP पुष्यमित्र की ओर से तोड़े गए बौद्ध मंदिरों की बात क्यों नहीं करती।

अनपढ़ संघी नहीं समझेंगे
आरएसएस पर हमला करते हुए ओवैसी ने कहा, शाखाओं से अलग मदरसे स्वाभिमान और सहानुभूति सिखाते हैं, लेकिन ये बात अनपढ़ संघी नहीं समझेंगे। उन्होंने सवाल किया कि हिंदू समाज सुधारक राजा राम मोहन राय मदरसे में क्यों पढ़ते थे? मुस्लिम वंश पर ध्यान देना आपकी हीन भावना को दर्शाता है। मुसलमानों ने भारत को समृद्ध बनाया है और आगे भी वे ऐसा करते रहेंगे।





असम के मुख्यमंत्री को भी घेरा
इससे पहले ओवैसी ने असम के मुख्यमंत्री सरमा के मदरसे को लेकर दिए गए बयान पर भी आपत्ति जताई थी। ओवैसी ने अपने ट्विटर हैंडल (Twitter handle)  पर बिस्वा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है, असम में 18 लोग मारे गए हैं और 7 लाख बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री अभद्र टिप्पणियों में व्यस्त हैं। उन्होंने आगे कहा, जब संघी ब्रिटिश एजेंट के रूप में काम कर रहे थे, तब मदरसे स्वतंत्रता आंदोलन में सबसे आगे थे। इस्लाम के अलावा कई मदरसे विज्ञान, गणित और सामाजिक अध्ययन पढ़ाते हैं।

महाराष्ट्र भाजपा नेता ने ठाकरे से ओवैसी पर राजद्रोह का मुकदमा चलाने की थी मांग
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर जारी विवाद के बीच महाराष्ट्र के औरंगाबाद का दौरा किया था। असदुद्दीन ओवैसी औरंगाबाद में औरंगजेब के मकबरे पर भी गए थे। औरंगजेब के मकबरे पर पहुंचकर ओवैसी ने चादर और फूल चढ़ाए थे। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ओवैसी और उद्धव सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। बीजेपी नेता राम कदम ने उद्धव सरकार से ओवैसी पर राजद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button