प्रमुख खबरें

जेल दी रोटी-शोटी से इतना गुस्सा सिद्धू! खाना छोड़ा, चिंतित वकील दौड़े कोर्ट की तरफ

पटियाला। सुप्रीम कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कानून के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था। वो करीब 24 घंटे से भी अधिक समय से जेल में हैं, लेकिन खाने का एक भी निवाला नही खाया है। ये दावा खुद उनके वकील ने किया है। सिद्धू के वकील ने दावा किया है कि उन्होंने जेल में कुछ भी नहीं खाया है। वकील के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू ने जेल प्रशासन को रात का भोजन करने से साफ मना कर दिया था।

वकील एचपीएस वर्मा ने पटियाला कोर्ट में अपील की है कि नवजोत सिंह सिद्धू को उनकी सेहत के हिसाब से खाना मुहैया कराया जाए। हालांकि अभी तक अधिकारियों की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। वर्मा का कहना है, मैं सुबह से अदालत में बैठा हूं, जेल अधिकारियों के आने का इंतजार कर रहा हूं। लेकिन अभी तक कोई नहीं आया है। गौरतलब है कि सिद्धू को 20 मई की शाम 7.15 बजे जेल मैनुअल के मुताबिक दाल-रोटी दी गई थी। हालांकि, कहा ये भी गया था कि सिद्धू ने सेहत का हवाला देते हुए रोटी का सेवन करने से इनकार कर दिया और सिर्फ सलाद और फल ही लिए।

सिद्धू जेल में क्यों हैं?
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू को 1988 के रोड रेज मामले में गुरुवार को एक साल जेल की सजा सुनाई। सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले 34 साल पुराने रोड रेज मामले में मई 2018 के अपने आदेश की समीक्षा की अनुमति दी थी, जिसमें पटियाला निवासी गुरनाम सिंह की मौत हो गई थी।

नवजोत सिंह सिद्धू को पटियाला जेल में कैदी नंबर 241383 अलॉट किया गया है। उन्हें जेल की बैरक नंबर 10 में हत्या के मामलों में सजा काट रहे 8 कैदियों के साथ रखा गया है। सिद्धू को पटियाला जेल में एक कुर्सी, मेज, दो पगड़ी, एक अलमारी, एक कंबल, एक बेड, तीन अंडरवियर और बनियान, दो तौलिया, एक मच्छरदानी, एक कॉपी-पेन दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button