प्रमुख खबरें

पीएम मोदी आज जी-20 के नेताओं के शिखर सम्मेलन में वर्चुअली बनेंगे हिस्सा, अफगानिस्तान होगा मुख्य मुद्दा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज G-20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं (economies) के समूह के अध्यक्ष, इटली (Italy) द्वारा बुलाए गए अफगानिस्तान (Afghanistan) के मुद्दे पर पर असाधारण नेताओं के शिखर सम्मेलन (Summit) को संबोधित करेंगे। यह बैठक वर्चुअली होगी। बैठक में अफगानिस्तान की सत्ता में तालिबान के दूसरी बार काबिज होने के बाद देश में गृह युद्ध जैसी परिस्थितियों विस्तृत चर्चा होने की उम्मीद है। इस सम्मेलन में PM मोदी के शामिल होने की जानकारी विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) के प्रवक्ता ने दी है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, जी-20 की इटली की अध्यक्षता की ओर से निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 12 अक्तूबर को अफगानिस्तान पर वर्चुअल माध्यम से होने वाले जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। इस सम्मेलन का आयोजन इटली कर रहा है, जो जी-20 का वर्तमान अध्यक्ष है।





बता दें कि भारत इससे पहले भी अफगानिस्तान को लेकर अपनी स्थिति साझा कर चुका है कि वह अफगानों के साथ खड़ा है और अपने सहायता कार्यक्रम को जारी रखने के लिए तैयार है। भारत ने पहले भी संकेत दिया है कि वह काबुल तक बिना किसी रुकावट और प्रतिबंधों के पहुंच चाहता है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने अफगानिस्तान के हालात पर SCO CSTO(कलेक्टिव सिक्योरिटी ट्रीटी आगेर्नाइजेशन) आउटरीच शिखर सम्मलेन में हिस्सा लिया था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button