अन्य खबरें

176 करोड़ की क्रेडिट धोखाधड़ी में जीएसटी ने दो और को पकड़ा 

नयी दिल्ली। गुरुग्राम इकाई के जीएसटी (GST) आसूचना अधिकारियों ने 176 करोड़ रुपये की इनपुट कर क्रेडिट (आईटीसी) (Input Tax Credit) (ITC)  धोखाधड़ी में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक चार्टर्ड अकाउंटेंट और एक डीलर है। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जीएसटी आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) गुरुग्राम क्षेत्र इकाई ने इससे पहले 176 करोड़ रुपये के जाली आईटीसी रैकेट का भंडाफोड़ किया था। यह आईटीसी कथित रूप से मैसर्स रेडेमेंसी वर्ल्ड के संजय गोयल तथा आठ छद्म कंपनियों (Shell Companies) के स्वयंभू मालिक दीपक शर्मा (Deepak Sharma) ने धोखाधड़ी से आगे दिया था। उसके बाद गोयल और शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया।

मंत्रालय ने कहा कि आगे जांच में दो और लोगों मनीष मोदी (Manish Modi) और गौरव अग्रवाल (Gaurav Agrawal) की भूमिका सामने आई। डीजीजीआई के अधिकारियों ने मोदी और अग्रवाल को 23 अगस्त को धोखाधड़ी से क्रमश: 36 करोड़ रुपये और 15 करोड़ रुपये का आईटीसी आगे देने के मामले में गिरफ्तार कर लिया।

इनमें मोदी सीए और अग्रवाल डीलर है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button