प्रमुख खबरें

उगते सूरज के देश में देर रात गूंजा ‘वन्दे मातरम’ और ‘नमो-नमो’

टोक्यो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जापान (Japan) के दौरे पर रविवार की देर रात पहुंच गए हैं। वे कल मंगलवार को क्वाड समिट (quad summit) में शामिल होंगे। PM इस दौरे में करीब 23 कार्यक्रमों में शामिल होंगे और साथ ही साथ कई बड़ी मुलाकातें भी करने वाले हैं। नरेंद्र मोदी जापान में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) और आस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन  (Australian PM Scott Morrison) से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वे जापान के प्रधानमंत्री फ़ुमिओ किशिदा (Japanese Prime Minister Fumio Kishidase) से भी मुलाकात करेंगे।

क्वाड समिट में शामिल होने जापान पहुंचे पीएम मोदी का भारतीयों ने जोरदार स्वागत किया है। मोदी जब होटल पहुंचे, तो भारतीय समुदाय (Indian community) ने वंदे मातरम और भारत माता की जय और नमो-नमो के नारे भी लगाए। भारतीय समुदाय ने तिरंगा भी लहराया। बच्चों ने मोदी को कई गिफ़्ट दिए। इनमें उन पर बनाई गई पेंटिंग्स भी शामिल रही। मोदी भारतीय बच्चों से बड़े प्यार से मिले और बातचीत की। होटल के बाद कई PM मोदी के स्वागत में हाथ लहराते भी दिखाई दिए। खबर के मुताबिक बच्चों को जापानी सहित कई भाषाओं में लिखे वेलकम शब्द के साथ तख्तियां भी पकड़े देखा गया।





पीएम मोदी ने प्रवासियों से की मुलाकात
बता दें कि जापान में करीब 38 हजार भारतीय रहते हैं। इन्हीं भारतीयों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। यहां भारतीय परिधान में बच्चे भी पीएम का स्वागत करने पहुंचे। एक बच्चे ने बताया कि पीएम मोदी ने उससे पूछा कि हिंदी बोल लेते हो, उसने नहीं, मैं हिंदी नहीं बोल सकता। इस दौरान पीएम मोदी ने बच्चों को आटोग्राफ दिया।

जापान की विकासात्मक प्रगति प्रशंसनीय
जापान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री के रूप में अपने दिनों से ही मुझे जापानी लोगों के साथ नियमित रूप से बातचीत करने का अवसर मिला है। जापान की विकासात्मक प्रगति हमेशा प्रशंसनीय रही है। जापान बुनियादी ढांचे, प्रौद्योगिकी, नवाचार, स्टार्ट-अप आदि सहित प्रमुख क्षेत्रों में भारत की भागीदारी कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button